Categories: TVEntertainment

गर्लफ्रेंड हिना खान के लिए रोमांटिक हुए रॉकी जायसवाल, यूरोप वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर कर लिखी ये शायरी (Rocky Jaiswal Writes Romantic Shayari for Girlfriend Hina Khan, Shares Throwback Photos From Europe Vacation)

टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान की खूबसूरती, फिटनेस और उनके स्टाइल को हर कोई पसंद करता है. यही वजह है कि हिना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे बात हिना की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर पर्सनल लाइफ से, उनके चाहने वाले उनकी ज़िंदगी से जुड़ी हर बात जानने को बेकरार रहते हैं. हिना का उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. कभी हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए प्यार लुटाती नज़र आती हैं तो कभी बॉयफ्रेंड रॉकी का हिना के लिए रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलता है. एक बार रॉकी हिना के लिए रोमांटिक होते दिखाई दिए हैं.

Photo Credits: Instagram

दरअसल, रॉकी ने अपनी गर्लफ्रेंड हिना के लिए हाल ही में एक रोमांटिक शायरी समर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से यूरोप वेकेशन की थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. यूरोप वेकेशन की रोमांटिक व खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ रॉकी ने लिखा है- एक तुम हो और एक ज़िंदगी… मैं दोनों को जी रहा हूं… ये और बात है कि ज़िंदगी मुझसे… उतना प्यार नहीं करती. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)

Photo Credits: Instagram

दरअसल, रॉकी ने पेरिस और मिलान में हिना के साथ बिताए यादगार लम्हों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ यह रोमांटिक शायरी शेयर की है. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी की रोमांटिक शायरी और थ्रोबैक फोटोज़ को देखकर हिना ने भी उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Photo Credits: Instagram

हिना ने पोस्ट पर कमेंट करत हुए लिखा है- ‘करती है ज़िंदगी भी और मैं भी…’ आपको बता दें कि टीवी का यह हॉट कपल अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करता रहता है.

Photo Credits: Instagram

हिना और रॉकी के रिलेशनशिप की बात करें तो हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्होंने रॉकी के बारे में अपनी फैमिली को बताया तो उनके लिए यह एक झटका था. दरअसल, मेरे परिवार में हर किसी ने अरेंज मैरिज की है, इसलिए रॉकी के बारे में जानकर मेरे पैरेंट्स का हैरान होना लाज़मी था. हालांकि मैंने अपने पैरेंट्स को समय दिया और अब वो मुझसे ज्यादा रॉकी को प्यार करते हैं.

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

भले ही रॉकी को एक्सेप्ट करने में हिना के माता-पिता को समय लगा हो, लेकिन हिना की फैमिली के साथ रॉकी की तस्वीरें ये बयां करने के लिए काफी हैं कि हिना की फैमिली वाले उन्हें कितना पसंद करते हैं. यही वजह है कि हिना और उनकी फैमिली के साथ रॉकी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं.

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

बता दें कि कुछ समय पहले हिना अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने गई थीं. अपने वेकेशन की उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था. उनके वेकेशन की तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया था और कमेंट्स के ज़रिए इस कपल के लिए अपना प्यार भी ज़ाहिर किया था.

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

हाल ही में हिना की कई खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिनमें एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सलवार सूट पहना था और उसके ऊपर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टा कैरी करने का हिना का अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आया. इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह से गॉगल पहना था, उसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. हिना को देसी अंदाज़ में देख फैन्स ने कमेंट में उनकी तुलना कश्मीरी लड़की से कर दी. यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी के बाद पिंक-वाइट लहंगा पहन ट्रेडिशनल लुक में भी हिना खान ने दिखाया ग़ज़ब का स्वैग, इस लुक के साथ कर रही हैं 2021 का स्वागत! (Hina Khan Looks Drop Dead Gorgeous In Pink And White Lehenga)

Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram
Photo Credits: Instagram

गौरतलब है कि हिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा हिना ‘हैक्ड’ नाम की फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं. हिना को ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर भी देखा जा चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘विशलिस्ट’ रिलीज़ हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025
© Merisaheli