Categories: TVEntertainment

ब्लू बिकिनी में इंटरनेट का पारा बढ़ाती एरिका फर्नांडिस, एक्ट्रेस ने शेयर की बोल्ड और हॉट तस्वीरें! (Erica Fernandes Is Rising The Temperature Of Internet, Actress Shares Her Bold And Hot Photos)

अपनी लेटेस्ट हॉट और सेक्सी फोटोज़ से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने वाली कोई और नहीं, बल्कि कसौटी ज़िंदगी की-2 की एरिका फर्नांडिस हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लू बिकिनी पहने हुए एरिका ने सोशल मीडिया पर सिज़लिंग फोटोज़ साझा की हैं. उनकी ये तस्वीरें  देखते ही देखते वायरल होने लगी हैं. आइए एक  नज़र डालते हैं एरिका फर्नांडिस के कातिलाना अंदाज़ वाली इन सिज़लिंग फोटोज़ पर-

टेली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है. यह उनके ऑन-स्क्रीन लुक, वेकेशन फोटोज़, सोशल मीडिया गेम और वेब सीरीज़ में काम करने का नतीजा ही तो है. बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स बिजी रहने के बाद आख़िरकार एरिका फर्नांडिस ने अपने लिए कुछ  क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया और अपने बिजी रूटीन से ब्रेक लेने के लिए मुंबई के पास एक रिसॉर्ट में एरिका छुट्टियां बिता रही हैं.

स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनकर पाउट करते हुए एरिका फर्नांडिस की इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोज ने फैंस को क्रेजी बना दिया है. वे जमकर एरिका के इस बोल्ड बिकिनी अवतार पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं

एरिका फर्नांडिस ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक के बाद एक हॉट पोज़ देते हुए रही हैं

एरिका को अक्सर उनकी टोंड बॉडी और एब्स के लिए सराहा जाता है. ब्लू बिकिनी में उनकी टोंड बॉडी और एब्स साफ़ दिखाई दे रहे हैं

पूल के किनारे पर एरिका रिलेक्स मूड में नज़र आ रही है.

एरिका फर्नांडिस ने टीवी के पॉप्युलर शो ‘कसौटी जिंदगी की -2’ में काम किया है. इस शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अब यह शो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन एरिका फर्नांडिस फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बना चुकी है.

एरिका ने कई डेली सोप में काम किया है और हर बार वह स्मॉल स्क्रीन पर छाई रहीं और हर बार उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला.

आखिरी बार एरिका अपने को-स्टार हर्षद चोप़डा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में ‘जुदा कर दिया’ में दिखाई दी. इस सांग को म्यूजिक जोड़ी संजय-अजय ने कम्पोज़ किया और गीत के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे थे.

गाने के रिलीज़ होने से पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि एरिका और हर्षद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी छुट्टियों साथ बिताने वाली तस्वीरें भी वायरल हो गई थीं.

और भी पढ़ें: मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं अनीता हसनंदानी, शेयर की ये खूबसूरत फोटो (Anita Hassanandani Flaunts Baby Bump in Her Maternity Photoshoot, She Shares This Beautiful Photo)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli