Entertainment

पपाराजी के कैमरों से परेशान होकर आंखें मींचने लगीं नन्ही राहा, वीडियो देख लोग बोले- ‘यह पागलपन है… कृपया बच्चों की आंखों के सामने फ्लैश न करें’ (Troubled by Paparazzi Cameras, Baby Raha Starts Blinking Her Eyes, After Watching Video People Said – ‘This is Madness… Please Do Not Flash In Front of Children’s Eyes’)

हाल ही में ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ (Paris Fashion Week 2024) में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पेरिस गई थीं, जहां से वो अब मुंबई लौट आई हैं. मुंबई लौटने के बाद आलिया को एटरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके साथ पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) और सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी नजर आईं. एयरपोर्ट से इनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर अपनी पोती राहा के गाल को चूमती हुई नजर आईं, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी चीज हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दरअसल, पपाराजी कैमरे को देखकर राहा परेशान हो गईं और कैमरे की फ्लैश लाइट की वजह से वो अपनी आंखें मींचने लगीं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पपाराजी की हरकतों को पागलपन बताते हुए उन्हें बच्चों के सामने फ्लैश न करने की सलाह दी है.

आमतौर पर कई सेलेब्स एयरपोर्ट पर काले रंग के चश्मे पहने हुए नजर आते हैं, वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वो पपाराजी कैमरे के फ्लैश से अपनी आंखों को बचा सकें. अब जब आलिया अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं तो राहा को छोड़कर सबने काले रंग का चश्मा पहन रखा था, ऐसे में पपाराजी कैमरे की फ्लैश लाइट की वजह से राहा को परेशानी झेलनी पड़ी. यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंसी के दौरान राहा ने पेट एक अंदर मारी थी पहली किक, वो मोमेंट याद कर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं: वो राहा के होने का पहला एहसास था (When Raha Kicked Mumma Alia Bhatt First Time During Pregnancy, Actress Opens Up About Special Moments With Her Baby)

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर पहले तो ऐसा लगता है कि राहा को नींद आ रही है और उन्हें सोना है, इसलिए वो अपनी आंखें मींच रही हैं, लेकिन बाद में देखने पर पता चलता है कि वो पपाराजी कैमरे के फ्लैश से परेशान हो गई थीं, इसलिए वो अपनी आंखें मलने लगीं. आंखें मींचने के बाद वो पापा के गले लग गईं, ताकि फ्लैश से बच सकें.

कैमरे की फ्लैश लाइट से राहा को परेशान देख लोगों ने पैप्स को भी लताड़ लगाई है और कमेंट सेक्शन में उन्होंने पपाराजी को अपना फ्लैश बंद करने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा है- ‘यह पागलपन है…कृपया बच्चों की आंखों के सामने फ्लैश और क्लिक न करें, जो उनकी आंखों के लिए हानिकारक है… कम से कम समझदारी दिखाएं.’

वहीं एक यूजर ने लिखा है- ‘कैमरे की फ्लैश लाइट बच्चे पर मारना ठीक नहीं है’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘वो डर गई, पैप्स को बच्चों के सामने कैमरा थोड़ा लो रखना चाहिए, फ्लैश बच्चों के लिए अच्छा नहीं है.’ यह भी पढ़ें: जब खुद से 10 साल छोटी आलिया भट्ट को देखते ही फिदा हो गए थे रणबीर कपूर, शादी और बेबी को लेकर कर ली थी प्लानिंग (When Ranbir Kapoor Fell in Love With Alia Bhatt, Who Was 10 Years Younger Than Him, Had Planned for Marriage and Baby)

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट से बेबी राहा का एक क्यूट वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी दादी नीतू कपूर को एयरपोर्ट पर देखकर खुशी से उछलने लगती हैं. राहा अपनी दादी को देखकर खुशी से ताली बजाती हैं और उनसे बातें करने लगती हैं. दादी के साथ राहा के क्यूट वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था और लोग राहा की क्यूटनेस पर अपना दिल हार गए थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

नेत्रविकारांची भयावह वाढ : त्यावर मात कशी कराल? (Excessive Use Of Digital Screens Are Leading To Increase In Eye Disorders : How To Get Rid Of It)

“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…

February 17, 2025

शोएब इब्राहिमने दीपिका कक्करच्या आईसाठी विकत घेतला कोट्यवधींचा फ्लॅट, सासूबाईंनी केलं भरभरुन कौतुक (Shoeb Ibrahim Buys An Apartment For Mom In Law, Dipika Kakar’s Mother Breaks Down In Tears)

शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…

February 17, 2025

सान्या मल्होत्रा अभिनीत ‘मिसेस’ हा चित्रपट सध्या गुगलवर सर्वाधिक सर्च होतोय (Sanya Malhotra-starrer Mrs shatters records with biggest ever opening on ZEE5, becomes most searched film on Google !!)

झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…

February 17, 2025
© Merisaheli