Entertainment

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जुड़वां बेटियों के पहले बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, शेयर कीं प्यारी तस्वीरें (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla celebrate twin daughters’ first birthday, shares cute pictures)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने पिछले साल जुड़वां बेटियों को वेलकम किया था. शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनकर कपल बेहद खुश है और पेरेंटहुड की खुशियां एंजॉय कर रहे हैं. अपनी दोनों बेटियों का नाम उन्होंने जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) रखा है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं. 

जीवा और एधा अब एक साल (Jeeva and Edhaa turn one) की हो चुकी हैं. हाल ही में कपल ने अपनी दोनों प्रिंसेस का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन (Rubina Dilaik celebrate daughters birthday) किया. हालांकि उनकी बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेशन 27 नवंबर को किया गया, लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें टेलीविजन की किन्नर बहू ने अब शेयर की हैं.

रुबीना ने जीवा और एधा का पहला बर्थडे हिमाचल में सेलिब्रेट किया. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन (Rubina Dilaik celebrate daughters Jeeva and Edhaa’s first birthday) की एक के बाद एक जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसे देखकर लग रहा ह कि इस सेलिब्रेशन में उनकी पूरी फैमिली शामिल हुई और सबने जमकर मस्ती की और खूब धूम धड़ाके के साथ बर्थडे मनाया.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी दोनों प्रिंसेस को बर्थडे पर पिंक ड्रेस पहनाई, जिसमें दोनों ही बेहद क्यूट लग रही हैं. कपल ने अपनी बेटियों के साथ खूब फोटोज भी क्लिक करवाई, जिसे अब रुबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

पूरी फैमिली के साथ मिलकर जीवा और एधा ने टू टियर केक भी काटा और इस स्पेशल मोमेंट को खूब एंजॉय भी किया. इस मौके पर रुबीना और अभिनव ने डांस भी किया और उनकी दोनों राजकुमारियों ने नाना नानी और फैमिली के दूसरे मेंबर्स के साथ फोटोज़ भी क्लिक करवाई. बेटियों के साथ उनके ये स्पेशल मोमेंट्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं और वे जीवा और एधा बर्थडे विश करने के साथ ही उन पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं. 

बता दें कि इससे पहले हिंदू तिथि के अनुसार भी 15 नवंबर को कपल ने अपनी ट्विन बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इस सेलिब्रेशन की झलक भी रुबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli