Categories: TVEntertainment

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने पूल में फरमाया इश्क, यूजर्स ने दी राज कुंद्रा से मिलने की सलाह (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Fell In Love In The Pool, Users Advised To Meet Raj Kundra)

टीवी पर संस्कारी बहुओं का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जब रियल लाइफ में ग्लैमरस हो जाती हैं, तो कई बार उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा बढ़ जाती है, तो वहीं कई बार उन्हें फैंस से खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. कुछ ऐसा ही होता रहता है एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ. सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने लोगों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

संस्कारी बहु के रूप में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. लेकिन जब से रुबीना ने ‘बिग बॉस 14’ का खिताब अपने नाम किया, उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव रहने लगीं. रुबीना के फैंस को उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छा तो लगता है हीं. लेकिन कई बार उन्हें अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आए दिन रुबीना अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि उनका हॉट अवतार कई बार उन्हें ताने सुनने को भी मजबूर कर देता है. ठीक ऐसा ही हो रहा है इस बार भी. दरअसल रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक स्विमिंग पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. अभिनव रुबीना को अपने करीब लाता है और उसे अपनी बांहों में भर लेता है. अभिनव कहते हैं, “ये रुबी है, ये ब्लॉग में आएगी जो हमारा कम्पटीशन वाला ब्लॉग हैं और इसे देखते ही हमारे व्यूज बढ़ जाएंगे.” अभिनव के ऐसा कहने पर रुबीना की बहन जो कि उनका वीडियो बना रही होती है वो जोरों से हंसने लगती है.

ये भी पढ़ें : टीवी की संस्कारी गोपी बहु बनी हॉट बेब, Pool में टू-पीस पहन बेहद ग्लैमरस लगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Tv’s Cultured Gopi Bahu Turned Hot Babe, Devoleena Bhattacharjee Looked Glamorous In A Two-Piece In The Pool)

पूल में कपल का इस तरह रोमांटिक होना कई फैंस को तो प्यारा लग रहा है, तो वहीं कई यूजर्स को इनका इस तरह खुलेआम रोमांटिक होना बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. वीडियो पर गुस्से से भरे कमेंट के जरिये फैंस अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में लगे हैं. किसी ने कमेंट कर इसे टू मच कहा, तो वहीं एक यूजर ने तो उन्हें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से मिलने तक की सलाह दे डाली. 

ये भी पढ़ें : श्वेता तिवारी ने इस शख्स के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज, यूजर्स बोले – तीसरी शादी की तैयारी (Shweta Tiwari Shared A Picture With This Person And Wrote A Lovely Message, Users Said – Preparing For Third Marriage)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि रुबीना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थी, जो कि साल 2008 में प्रसारित हुई थी. इस सीरियल में रुबीना का किरदार एक संस्कारी बहू के रूप में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. अब वो सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में नज़र आ रही हैं. रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की विनर भी रही हैं. ‘बिग बॉस’ में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थीं. ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले अभिनव के साथ उनका रिश्ता कुछ अच्छा नहीं था, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और आज दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आते हैं. 

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- सास (Short Story- Saas)

बचपन से ही दादी मां की इस टोकाटाकी से आस्था के कोमल मन में 'पराया…

September 10, 2023

इन कारगर टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें अपनी सेहत का ख़्याल (Monsoon Health Tips)

बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…

September 10, 2023

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…

September 10, 2023

‘जवान’मधील कथा खऱ्या आयुष्यातील घटनेवर आधारित? (Dr Kafeel Khan Said Thank You To Shah Rukh Khan Atlee For Sanya Malhotra Jawan Character २०१७ Gorakhpur Tragedy)

दमदार कथा, उत्तम अभिनय आणि तगडी स्टारकास्ट असलेला शाहरुख खानचा ‘जवान’ हा चित्रपट बॉक्स ऑफिसवर…

September 10, 2023
© Merisaheli