Categories: TVEntertainment

VIDEO: रुबीना दिलैक ने फिर दिखाया अपना जलवा, ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस (Rubina Dilaik Perform Tremendous Dance on The Song ‘Ek Bar Pehra Hata De Sharabi’, Video Goes Viral)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘बिग बॉस 14’ की लेडी बॉस रुबीना दिलैक हॉटनेस की क्वीन हैं, लेकिन वो समय-समय पर फैन्स के साथ अपने एंटरटेनिंग वीडियो भी शेयर करती रहती हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हाल ही में टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक ने अपने स्टाइलिस्ट के साथ मस्ती करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है. अपने लेटेस्ट वीडियो में रुबीना दिलैक ने फिर से अपना जलवा बिखेरते हुए ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से मस्तीभरा डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गाने ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ पर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि यह गाना लता मंगेशकर की ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ का रीमिक्स संस्करण है, जिसमें मूल रूप से मुमताज को दिखाया गया था. इस वीडियो में रुबीना मेकअप रूम में दिखाई दे रही हैं और वो अकेले ही डांस नहीं कर रही हैं, बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट भी उनके साथ थिरकती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में बोल्ड तस्वीर शेयर कर पतिदेव से की शिकायत, बोलीं- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ…! (Rubina Dilaik Goes All Bold In Blue Bikini, Sets The Internet on Fire – See Pic)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिस्ट से हेयर स्टाइल करवाती नज़र आ रही हैं, फिर एक और स्टाइलिश उन्हें दुपट्टा देने के लिए आती हैं. हालांकि रुबीना कंघी और दुपट्टा लेकर उन्हें फर्श पर गिरा देती हैं. इसके बाद वो ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर जमकर डांस करने लगती हैं, जिसमें उनकी स्टाइलिस्ट भी साथ देती नज़र आती हैं. वीडियो में रुबीना ब्लैक कलर के कुर्ता-पायज़ामा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वीडियो में उनके डांस मूव्स नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा है- ‘हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ज्यादा खेलते हैं. मेरी लड़कियों को देखो.’

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हाल ही में अभिनेता के माता-पिता के साथ रहने के लिए लुधियाना पहुंचे हैं. रुबीना ने अपने प्यारे पति के साथ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा- 2 महीने 20 दिन, @ashukla09 मैंने आपके लिए हर एक दिन को मेरी तरफ से गिन लिया है और फिर आपके साथ सफर कर रही हूं. रुबीना ने अभिनव के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें कपल लुधियाना के लिए रवाना होता दिख रहा था.

वहीं अभिनव शुक्ला ने भी रुबीना दिलैक के साथ यही तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- टाइम टू फ्लाई, मां के हाथों से बने आलू के पराठे खाने का इंतज़ार और 15 किलो आम खाने का टास्क है.

इससे भी पहले रुबीना ने ब्लू बिकिनी में अपनी हॉट फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में रुबीना पूल में उतरती नज़र आ रही हैं और उनका ग्लैमरस अंदाज़ देखते ही बन रहा है. उनके बिकिनी फिट फिगर को देख फैंस के भी होश उड़ गए. रूबीना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें! इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस फोटो को क्लिक करने का क्रेडिट अपने पतिदेव अभिनव शुक्ला को दिया. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ के आरोप पर सोफिया हयात ने तोड़ी चुप्पी, बताई रिश्ते की सच्चाई (Sofia Hayat Breaks Silence on The Allegation of ‘One Night Stand’ with Rubina Dilaik’s Husband Abhinav Shukla)

रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी हैं, जिसमें वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नज़र आई थीं. फिलहाल वो टीवी सीरियल ‘शक्ति:अस्तित्व के एहसास की’ में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा रुबीना को ‘छोटी बहू’, ‘कसम से’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद’, ‘देवों के देव… महादेव’ और ‘जीनी और जुजू’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli