Categories: TVEntertainment

कुमकुम भाग्य की शिखा सिंह के टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल, फैन्स ने कहा मैडम कपड़े कहां गए आपके, देखें अभिनेत्री का बोल्ड अवतार (Kumkum Bhagya Fame Shikha Singh Topless Photoshoot Goes Viral On Social Media, See Her Hot Avatar)

‘कुमकुम भाग्य’ शो की शिखा सिंह ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया और उनकी ये बोल्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी शिखा का ये बोल्ड अवतार देखकर दंग रह जाएंगे.

‘कुमकुम भाग्य’ शो की अभिनेत्री शिखा सिंह सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर हैं. इस बार शिखा सिंह ने टॉपलेस फोटोशूट करवाकर एक बार फिर सबको दंग कर दिया है. शिखा सिंह का ये टॉपलेस फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स शिखा के इस टॉपलेस शूट पर कमेंट कर उन्हें खूब खरी खोटी सूना रहे हैं.

शिखा के इस टॉपलेस फोटोशूट पर एक फैन ने कमेंट किया है, ‘मैडम कपड़े कहां गए आपके’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘वेरी डिसपॉइंटिंग’, शिखा के इस बोल्ड अवतार ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. शिखा ने अपना ये टॉपलेस फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आज रात की थीम रेड थी’. इस तस्वीर में शिखा ने हॉट रेड लिपस्टिक लगाईं है और सफ़ेद तकिए से अपने शरीर की ढंका हुआ है. हालांकि इस तस्वीर में शिखा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं, लेकिन उनके बोल्ड अवतार को देखकर फैन्स ने उन्हें कमेंट करके खूब सुनाया है. आप भी देखिए शिखा सिंह का ये बोल्ड अवतार.

बता दें कि हाल ही में शिखा सिंह ने ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद शिखा खूब लाइमलाइट में आई थी और उनकी इस तस्वीर पर खूब चर्चा भी हुई थी.

दरअसल, शिखा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इन दिनों शिखा बहुत ही बोल्ड अवतार में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसके कारण ट्रोलर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले साल शिखा ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है और फिलहाल वो अपना मदरहुड इंजॉय कर रही हैं.

बेटी के जन्म के बाद शिखा ने कुछ समय के लिए उनके शो ‘कुमकुम भाग्य’ से ब्रेक लिया है और फिलहाल वो टेलीविज़न की दुनिया से दूर हैं. शिखा सिंह जब भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, तो फैन्स उनसे ये जरूर पूछते हैं कि वो ‘कुमकुम भाग्य’ शो में कब नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: पहली मुलाक़ात में अपने पति को अंकल कहा था अभिनेत्री मानसी पारेख ने, बाद में ऐसे होना पड़ा शर्मिंदा (Musical Love Story Of Cute Couple Manasi Parekh And Parthiv Gohil)

आपको शिखा सिंह का टॉपलेस फोटोशूट और उनका बोल्ड अवतार कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli