Entertainment

रूबीना दिलैक को होगा बेटा, भारती सिंह ने अभी से कर दिया ऐलान, बताई इसकी दिलचस्प वजह (Rubina Dilaik will be blessed with Baby Boy, Bharti Singh Predicts for Actress)

टेलीविजन की किन्नर बहू रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) फिलहाल प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. 34 साल की एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी (Rubina Dilaik Pregnancy) के तीसरे ट्राईमेस्टर में हैं और किसी भी टाइम बेबी को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में उनके फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि रूबीना को बेटा होगा या बेटी. लेकिन अब भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस बारे में भविष्यवाणी कर दी है और ऐलान कर दिया है कि रूबीना को बेबी बॉय ही होगा.

दरअसल भारती सिंह ने हाल ही में रूबीना दिलैक के साथ व्‍लॉग (Bharti Singh’s vlog) शूट किए. शूटिंग के दौरान दोनों ने एक साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. इस दौरान भारती  सिंह ने किन्नर बहू को लेकर कुछ मजेदार खुलासे भी किए. शूटिंग के दौरान भारती ने बताया, “रूबीना प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने तक बहुत एक्टिव है. इस बात की मुझे बहुत खुशी है. लेकिन शूट खत्म  हो गया है, मैं इसे बोल रही हूं घर जाओ, लेकिन ये यहीं बैठकर ड्रैगन फ्रूट, सेब और न जाने क्या क्या खा रही है. रूबीना घर जाओ, पता चला यहीं पर तुम्हारा बच्चा भी हो गया.”

शूट से घर लौटने के बाद भारती ने कहा कि रूबीना को पक्का बेटा होगा. “वह आज बहुत सुंदर लग रही थी. जब मैं प्रेग्नेंट थी और शूटिंग कर रही थी तो हर कोई मुझसे कहता था कि मैं ग्लो कर रही हूं और आज जब मैंने रूबी को देखा तो वह भी ग्लो रही थी, इसलिए मैंने उससे कहा कि  तुम्हें पक्का बेटा होगा. जब लड़कियां पैदा होती हैं तो वे अपनी मां की सारी सुंदरता ले लेती हैं और मां फीकी दिखती हैं. जब गोला मेरे अंदर था, तो उसने मेरी सुंदरता नहीं ली, उसने अपने पिता का रूप और मेरी शरारतें ले लीं.” भारती ने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि रूबीना भी प्यारे से बच्चे को जन्म दें बिल्कुल गोले की तरह “

बता दें कि रुबीना दिलैक ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी. दोनों एक साथ में बिग बॉस-14 में नजर आए थे. इसी दौरान दोनों में ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आई थीं. हालांकि बाद में दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया और दोनों अब बेहद खुश हैं. अब शादी के 5 साल बाद वो पैरेंट्स बननेवाले हैं और पहले बेबी को वेलकम करने के लिए बेकरार हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli