बाहुबली फेम प्रभास आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को ख़ास गिफ्ट दिया है फिल्म साहों का फर्स्ट लुक के ज़रिेए. प्रभास की अगली फिल्म का नाम साहो है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करने के लिए इससे अच्छा मौक़ा नहीं हो सकता था.
साहो का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. 2018 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. इस फिल्म से श्रद्धा तेलुगू फिल्म में डेब्यू करेंगी. तेलुगू के अलावा हिंदी में भी ये फिल्म रिलीज़ होगी.
इस बार प्रभास सूट-बूट में बेहद अलग नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में उन्होंने ने अपना चेहरा भी ढंक रखा है, प्रभास का ये लुक फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ा रहा है.
श्रद्धा के अलावा चंकी पांडे, नील नितीन मुकेश, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी साहो का हिससा होंगे.
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.…
गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…
बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)…
हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…