सैफ अली खान हो गए हैं 47 साल के. अब बर्थ डे नवाब का, तो पार्टी तो बनती ही है. कुछ दिन पहले ही सैफ…
सैफ अली खान हो गए हैं 47 साल के. अब बर्थ डे नवाब का, तो पार्टी तो बनती ही है. कुछ दिन पहले ही सैफ और करीना, तैमूर के साथ विदेश में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. अब पूरे परिवार ने मिलकर मनाया सैफ का बर्थडे. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं.
सैफ को विश करने उनके घर पहुंचे उनके दोनों बच्चे इब्राहिम और सारा. सारा को देखते ही सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. सारा बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. जल्द ही सारा बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं.
सैफ के छोटे नवाब इब्राहिम खान भी पहुंचे पापा को विश करने.
यह भी पढ़ें: “मुंहबोले” बेटे शाहरुख़ दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे
सोहा अली खान भी गाउन में ख़ूबसूरत लग रही थीं. सोहा जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. इस बात की ख़ुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती हैं.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…