बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि दोनों ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं. हालांकि दोनों के तलाक की खबरों के बीच फैन्स सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी को भी याद करते रहते हैं. जी हां, एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. जब ऐश्वर्या, सलमान के साथ रिलेशनशिप में थीं, तब ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि उन्होंने सलमान के साथ लोनावला के बंगले पर सीक्रेट निकाह कर लिया है और उनके साथ न्यूयॉर्क हनीमून मनाने के लिए भी गई थीं. दावा तो यह भी किया गया था कि एक्ट्रेस ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. इन अफवाहों के जोर पकड़ने पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन भी दिया था. आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा था, आइए जानते हैं.
‘बॉलीवुडशादीज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ऐश्वर्या और सलमान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब फिल्म इंडस्ट्री में तगड़ी अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. कहा जा रहा था कि सलमान और ऐश्वर्या ने लोनावला स्थित एक बंगले में गुपचुप निकाह किया था. बता दें कि इन अफवाहों पर काफी समय तक सलमान और ऐश्वर्या की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था. यह भी पढ़ें: बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन की इस हरकत से परेशान हो जाते हैं अमिताभ बच्चन, बोले- ‘मुझे बहुत बुरा लगता है जब…’ (Amitabh Bachchan Gets Upset With This Action of Daughter-in-Law Aishwarya Rai Bachchan, Said- ‘I Feel Very Bad When…’)
रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि सलमान खान से शादी करने के लिए ऐश्वर्या ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और उन्होंनें इस्लाम कुबूल कर लिया था. इस निकाह में सलमान और ऐश्वर्या के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कहा तो यह भी गया था कि नाराजगी के चलते सलमान और ऐश्वर्या के पैरेंट्स इस निकाह में शामिल नहीं हुए थे. अफवाहों का दौर यहीं नहीं थमा था, कपल को लेकर चर्चा तो यह भी थी कि निकाह के बाद दोनों हनीमून के लिए न्यूयॉर्क गए थे.
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि ऐश्वर्या राय के पैरेंट्स शुरुवात से ही सलमान खान के साथ रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. इस बात का जिक्र खुद सल्लू मियां ने भी एक इंटरव्यू के दौरान किया था और कहा था कि ऐश्वर्या के पैंरेंट्स को उनके पास्ट के अफेयर्स के बारे में पता चल गया था और वो इस बात को जानकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे.
हालांकि उस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के सीक्रेट निकाह की अफवाहें इतनी तेजी से फैल गई थीं कि हर तरफ बस उनकी ही चर्चा हो रही थी. शादी की खबरों से उनकी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स भी चिंता में पड़ गए थे कि अब क्या होगा? जब अफवाहें जंगल में आग की तरह फैल गईं तब ऐश्वर्या को मीडिया के सामने आना पड़ा और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी.
मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ सीक्रेट निकाह, धर्म परिवर्तन और न्यूयॉर्क में हनीमून को लेकर फैली तमाम अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ये सारी खबरें महज अफवाह हैं, जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने कहा था कि अगर शादी हुई होती तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इसके बारे में पता होता.
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर ऐसा हुआ होता तो क्या पूरी इंडस्ट्री को इसके बारे में पता नहीं होता? बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी छोटी सी जगह है, यहां कोई बात कैसे छुप सकती है. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा हुआ होता तो मैं पूरी दुनिया के सामने गर्व से अपनी शादी का ऐलान करती, ये सारी खबरें बकवास हैं. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने फ्लॉन्ट की अपनी शादी की अंगूठी (Abhishek Bachchan Broke Silence On Divorce With Aishwarya Rai Bachchan, Actor Flaunt Wedding Ring )
गौरतलब है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से इंडस्ट्री में काफी मशहूर हुआ करते थे. दोनों पब्लिकली भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटते थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, लिहाजा दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद से लेकर अब तक सलमान खान सिंगल ही हैं, जबकि ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में ही अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी और अब दोनों तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
चित्रपटांपासून दूर असलेली पण सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेली बिपाशा बसू तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे खूप…
शत्रू समोर असो वा लपलेला; साधारण कल्पना असते व लढणेही सोपे असते. पण रोजच्या जीवनात…
ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने और उनके जान-माल की सुरक्षा के लिए देश में कई…
मशहूर हरियाणवी सिंगर- डांसर (Haryanavi dancing sensation Sapna Chaudhary) सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ से…
फिल्मों से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली बिपाशा बसु (Bipasha Basu)…
थोड़ी देर बाद मैं और सुषमा एक बढ़िया रोमांटिक पिक्चर का मज़ा ले रहे थे.…