Categories: FILMEntertainment

सलमान खान की सोशल मीडिया पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग, लेकिन वो करते हैं सिर्फ इन 7 एक्ट्रेसेस को फॉलो (Salman Khan Has Tremendous Fan Following on Social Media, But He Follows Only These 7 Actresses)

बजरंगी भाईजान सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी दीवानगी का आलम तो यह है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स हमेशा बेताब रहते हैं. सलमान खान की फिल्मों का भी उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. वैसे तो अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कई सुपरस्टार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी देखते ही बनती है. उन्हीं सुपरस्टार्स में से एक हैं सलमान खान. जी हां, सलमान खान की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान बहुत ही कम लोगों को फॉलो करते है, जिनमें बॉलीवुड की 7 एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान खान के इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो सलमान की हर पोस्ट का इंतज़ार करते रहते हैं. सल्लू मियां भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते हैं और वो अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ के ज़रिए फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. पनवेल में उनके फार्महाउस का कोई वीडियो हो या फिर उनकी एक्सरसाइज़ करती हुई तस्वीरें, फैन्स सल्लू मियां से जुड़ी हर एक अपडेट जानने को बेताब रहते हैं. सलमान के पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की वो कौन सी सात एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें सलमान खान फॉलो करते हैं. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, इन 8 स्टार्स को है इन बातों का सबसे ज़्यादा पछतावा (From Aishwarya Rai To Salman Khan, These 8 Stars Regret)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर सलमान खान को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि एक्टर सिर्फ 27 लोगों को फॉलो करते हैं. सलमान जिन 27 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, उनमें बॉलीवुड की 7 एक्ट्रेसेस शामिल हैं. इन एक्ट्रेसेस में से एक हैं कैटरीना कैफ. जी हां, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को कई फिल्मों में एक साथ देखा जा चुका है. एक ऐसा दौर भी था जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे और अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि ब्रेकअप होने के बाद भी सलमान और कैटरीना एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान इंस्टाग्राम पर जिन एक्ट्रेसेस को फॉलो करते हैं उनमें कैटरीना कैफ के अलावा संगीता बिजलानी, डेजी शाह, वलूशा डीसूजा, जैकलीन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर और इसाबेल कैफ के नाम शामिल हैं. ये वो सात खुशनसीब एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें सलमान खान सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. इन एक्ट्रेसेस के अलावा सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों को भी फॉलो करते हैं, जिनमें उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहन अर्पिता खान, अलवीरा अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री शामिल हैं. यह भी पढ़ें: बकरीद पर रिलीज़ हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी प्रोमो’, सलमान खान ने कहा- नया सीज़न होगा इतना क्रेजी कि… (‘Bigg Boss OTT Promo’ Released on Bakrid, Salman Khan said – The New season Will be So Crazy That…)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में ‘अंतिम’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘मास्टर रीमेक’, ‘खिलाड़ी- रवि तेजा (रीमेक)’ और ‘टाइगर 3’ शामिल हैं. इसके अलावा आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान खान कैमियो में नज़र आएंगे. फैन्स को सलमान की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli