सलमान ख़ान व रेस सीरीज़ के फैन्स के लिए ख़ुशखबरी. सलमान रेस 3 में जैकलिन फर्नाडिस के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इसकी जानकारी ख़ुद जैकलिन ने दी. जैकलिन शुक्रवार को रिलीज़ हो रही फिल्म जेंटलमैन को प्रोमोट करने दिल्ली गई हुई थीं.
वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुड़वा 2 के बाद मैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव कर रही हूं और उसके बाद सलमान के साथ रेस 3. आपको बता दें कि 51 वर्षीय सलमान रेस में सैफ़ को पीछे छोड़ते हुए यह रोल हासिल किया है. इसके पहले रेस 2 में जैकलिन के हीरो सैफ़ अली ख़ान थे. सलमान व जैकलिन ने वर्ष 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म किक में एक साथ काम
किया था. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री बहुत जबर्दस्त थी.
ग़ौरतलब है कि रेस व रेस 2 को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था, लेकिन सुनने में आ रहा है कि रेस 3 को डायरेक्ट करने के लिए कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा को चुना गया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकाधिक सूचना नहीं दी गई है. सुनने में यह भी आ रहा है कि यह फिल्म थ्रीडी में बनेगी. इन दिनों सलमान कैटरीना कैफ़ के साथ टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही शाहरुख ख़ान की आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म में वे कैमियो रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःHot! मलाइका हुईं 44 साल की, देखें मलाइका के हॉट इंस्टाग्राम पिक्चर्स
ये भी पढ़ेंः Shocking!!!फराह ने चंकी की बेटी को डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा
सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर रितेश देशमुख की जेनेलिया…
अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…
गेल्या काही दिवसांपासुन जिनिलीया देशमुख गरोदर असल्याच्या चर्चांना उधाण आलंय. एका इव्हेंटमध्ये जिनिलीया आणि रितेश…
As the New Year dawns, New Woman thought it the right time to celebrate the…
श्री गजानन प्रॉडक्शन निर्मित 'रावण कॉलिंग' या चित्रपटाचा मुहूर्त सोहळा नुकताच पार पडला. यावेळी अमित…
शाहरुख खानच्या अॅक्शन-थ्रिलर चित्रपट जवानमध्ये सर्व महिला अभिनेत्री आहेत. याबाबत किंग खानच्या एका चाहत्याने सोशल…