सलमान ख़ान व रेस सीरीज़ के फैन्स के लिए ख़ुशखबरी. सलमान रेस 3 में जैकलिन फर्नाडिस के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इसकी जानकारी ख़ुद जैकलिन ने दी. जैकलिन शुक्रवार को रिलीज़ हो रही फिल्म जेंटलमैन को प्रोमोट करने दिल्ली गई हुई थीं.
वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुड़वा 2 के बाद मैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव कर रही हूं और उसके बाद सलमान के साथ रेस 3. आपको बता दें कि 51 वर्षीय सलमान रेस में सैफ़ को पीछे छोड़ते हुए यह रोल हासिल किया है. इसके पहले रेस 2 में जैकलिन के हीरो सैफ़ अली ख़ान थे. सलमान व जैकलिन ने वर्ष 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म किक में एक साथ काम
किया था. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री बहुत जबर्दस्त थी.
ग़ौरतलब है कि रेस व रेस 2 को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था, लेकिन सुनने में आ रहा है कि रेस 3 को डायरेक्ट करने के लिए कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा को चुना गया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकाधिक सूचना नहीं दी गई है. सुनने में यह भी आ रहा है कि यह फिल्म थ्रीडी में बनेगी. इन दिनों सलमान कैटरीना कैफ़ के साथ टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही शाहरुख ख़ान की आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म में वे कैमियो रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःHot! मलाइका हुईं 44 साल की, देखें मलाइका के हॉट इंस्टाग्राम पिक्चर्स
ये भी पढ़ेंः Shocking!!!फराह ने चंकी की बेटी को डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…