FILM

सलमान खान ने किया इन स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च, लेकिन पर्दे पर सभी हो गए सुपरफ्लॉप (Salman Khan Launched These Star Kids in Bollywood, But All of Them Became Superflops on Screen)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान यारों के यार हैं, क्योंकि वो अगर किसी से दोस्ती करते हैं तो उस रिश्ते को बखूबी निभाते हैं. सलामान खान इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई सितारों के करियर की डूबती नाव को सहारा दिया, जबकि कईयों की किस्मत उन्होंने संवारी भी है. यहां तक कि उन्होंने कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च भी किया, जिनमें से कुछ कामयाब हुए तो कई पर्दे पर सुपरफ्लॉप भी साबित हुए हैं. जी हां, आज हम आपको ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सल्लू मियां ने बॉलीवुड में लॉन्च तो किया, लेकिन वो सभी पर्दे पर सुपरफ्लॉप हो गए. आइए एक नज़र डालते हैं.

अलीजेह अग्निहोत्री

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फर्रे’ से उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. सलमान खान अपनी भांजी को इंडस्ट्री में लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन अलीजेह अपने मामा की उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पाएगा. यह भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी से लेकर भाग्यश्री तक, जब बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने बाली उम्र में शादी करके तोड़ा फैन्स का दिल (From Aditi Rao Hydari to Bhagyashree, When These Bollywood Actresses Broke Hearts of Fans by getting Married at an Early Age)

प्रनूतन बहल

सलमान खान ने एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था, लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि यह फिल्म कब आई और कब चली गई, इसका किसी को पता भी नहीं चल सका. प्रनूतन पर्दे पर ऐसी फ्लॉप हुईं कि इसके बाद वो फिर किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं.

सई मांजरेकर

महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के करियर की शुरुआत भी सल्लू मियां ने ही कराई थी. जी हां, सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ से लॉन्च किया था, लेकिन फिल्म के साथ-साथ सई भी बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुईं.

सोनाक्षी सिन्हा

वैसे तो सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को अपनी फिल्म ‘दबंग’ से शानदार तरीके से लॉन्च किया था. इस फिल्म के बाद सोनाक्षी को लोग दबंग गर्ल के नाम से पुकारने लगे थे. इस फिल्म के बाद सोनाक्षा ने कुछ हिट फिल्में ज़रूर कीं, लेकिन अपने दम पर किसी भी फिल्म को हिट नहीं करा पाईं और अब तो उनका जलवा जैसे बिल्कुल ही फीका पड़ चुका है.

अथिया शेट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को भी सलमान खान ने ही फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था. यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो दर्शकों का दिल नहीं जीत सकी और न ही अथिया का जादू पर्दे पर चल सका. इसके बाद आथिया एक-दो फिल्मों में ही नज़र आईं.

आयुष शर्मा

सलमान खान की लाड़ली बहन अर्पिता के पति और खान परिवार के दामाद आयुष शर्मा को उन्होंने फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया था. यह फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही और आयुष शर्मा भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे. उसके बाद उन्हें फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया, लेकिन यह फिल्म भी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी.

सूरज पंचोली

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को सलमान खान ने ही इंडस्ट्री में फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था. सूरज की डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई और इसके साथ ही सूरज का करियर भी फ्लॉप हो गया. इस फिल्म के बाद सूरज एकाध फिल्म में ही नज़र आए. यह भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं शाहरुख खान, लेकिन पहली सैलरी में मिले थे महज इतने रुपए (Shah Rukh Khan Charge Crores of Rupees for a Film, But Got Only This Much Money in His First Salary)

जहीर इकबाल

सलमान खान ने अपने बेहद करीबी दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को फिल्म ‘नोटबुक’ से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था, लेकिन यह फिल्म न तो पर्दे पर अपना कमाल दिखा सकी और न ही जहीर दर्शकों का दिल जीत सके. डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जहीर एकाध फिल्मों में ही नज़र आए.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

होकार (Short Story: Hokar)

सुधीर सेवेकर कागदपत्रं हातात आली की, मी तुमची ‘केस’ तयार करतो. वरती पाठवतो. काही आठवड्यात…

April 16, 2024

तारक मेहताच्या सोनूने खरेदी केली नवीकोरी कार, म्हणाली महाग नाहीय… पण (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Palak Sindhwani Buys New Car Watch Video)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' या टीव्ही शोमध्ये सोनूची भूमिका साकारणारी अभिनेत्री पलक सिधवानी हिने…

April 16, 2024

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडी चित्रपटाच्या स्वरुपात झळकणार (Albatya Galbatya Marathi Natak In 3d Film)

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडीमध्ये रुपेरी पडद्यावर पाहता येणार…

April 16, 2024
© Merisaheli