Entertainment

‘उम्र बढ़ रही थी, एक ही तरह के एक्सप्रेशन देते-देते थक चुकी थी…’ आर्या 3 की स्ट्रीमिंग से पहले सुष्मिता सेन ने सालों बाद बताया कि क्यों लिया था फिल्मों से लंबा ब्रेक (Sushmita Sen Opens Up About Her Long Break From Acting)

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ आर्या का तीसरा पार्ट आज यानी 3 नवंबर को स्ट्रीम हो रही है. इसके पहले दो सीज़न काफ़ी धमाकेदार रहे. आर्या से ही सुष्मिता ने लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था.

सुष्मिता ने अचानक फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया था और यह ब्रेक पूरे 8 साल लंबा था. इसके बाद वेब सीरीज़ आर्या से सुष्मिता ने वापसी की थी.

सुष्मिता ने अब जाकर उनके ब्रेक लेने की वजह बताई. सुष्मिता ने कहा कि मैं उसी तरह की एक्टिंग, वही एक्सप्रेशन देते-देते थक गई थी. मैं कुछ बेहतर करना चाहती थी. जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही थी मैं इससे खुश नहीं थी. मैं फिर से स्टूडेंट बनना चाहती थी. इसलिए मैंने एक्टिंग वर्कशॉप में जाना शुरू किया और मैं वहां एक समर्पित स्टूडेंट थी.

सुष्मिता ने आगे बताया कि मैं चाहती थी कि इंस्ट्रक्टर ईमानदारी से अपनी राय दे और वो राय भले ही ये भी क्यों न हो कि मैं अपने काम में अच्छी नहीं हूं. मुझमें सीखने की भूख थी और मेरे लिए आर्या ने यही काम किया. बाकी कलाकार आते-जाते रहते थे पर मैं वहां परमानेंट थी. 21 दोनों तक रोज़ रात देर से जाती थी और मुझे अच्छा लगता था कि मैं सीख रही हूं कि अपना काम ठीक से कैसे करते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli