Entertainment

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज से पहले अपने अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान और अपने भतीजे अरहान खान (Arhaan Khan) के पॉडकास्ट में नजर आए. पॉडकास्ट के दौरान सुपर स्टार ने भतीजे अरहान को कुछ महत्वपूर्ण सलाह दीं, साथ ही सलमान ने अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बारे में भी बताया.

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान फैमिली मैन है, जो अपनी लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं. मीडिया के सामने और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने फैमिली मैटर्स के बारे में बहुत कम बात करते हैं.

हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट दम बिरयानी में नजर आए. जहां पर सुपर स्टार ने अरहान के पैरेंट्स अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बारे में बात की और अरहान को कुछ सलाह भी दीं.

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी पॉडकास्ट में भी बात करते हुए सलमान अरहान की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- अपने पैरेंट्स के अलगाव के बाद ये लड़का अपनी लाइफ बहुत उतार चढ़ाव से गुजरा है. अब आपको अपनी लाइफ अपने दम पर बनानी होगी.

एक दिन आपकी अपनी फैमिली होगी, अपनी यूनिट होगी. आपको अपनी खुद की फैमिली बनाने के लिए इस विषय पर काम करना होगा. फैमिली के साथ लंच और डिनर करने का कल्चर हमेशा होना चाहिए. हमेशा फैमिली का एक हेड होना चाहिए और उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

एक रेस्टोरेंट खोलने का था. इसी के चलते सलमान खान के फ्यूचर के बारे में की.और उनसे पूछा – अगर आप एक रेस्टोरेंट चलाना चाहते हैं तो उन सब सारी क्लास का क्या जो आपने ज्वाइन की हैं, उसका क्या मतलब है? लड़ाई, जिमनास्टिक… क्या ये सब आप रेस्टोरेंट के लिए कर रहे हैं?

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार वरुण धवन को फिल्म बेबी जॉन मे कैमियो के रोल में दिखाई दिए थे. उनकी एक्शन से भरपूर आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग आजकल चल रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli