Entertainment

-22 डिग्री की जमा देने वाली ठंड में सलमान ने की शूटिंग(Salman Khan shoots for Tiger Zinda Hai in -22 degrees )

सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इन दिनों चर्चे में है. इस फिल्म में सलमान ख़ान ने अपनी जान डाल दी है. ख़बर है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बावजूद अली अब्बास जफर की इस फिल्म का एक एेक्शन सीक्वेंस सलमान ने ऑस्ट्रिया की -22 Degree की बर्फीली ठंड में शूट किया. आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना इस फिल्म में जासूस की भूमिका निभा रहे हैं और इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऑस्ट्रिया की बर्फ से ढंकी हुई पर्वत श्रृंखलाओं में शूट किया गया.


यहां पर शूट करना फिल्म की यूनिट के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इस बारे में बताते हुए फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर कहते हैं,”स्क्रीन पर देखने में यह भले ही थोड़ा आसान लगे, लेकिन वहां शूट करना बहुत मुश्किल था. ऑस्ट्रिया में जो हिस्सा शूट किया गया, वह फिल्म का महत्वपूर्ण भाग है और उसे लिए हमें एेसे जगह की तलाश थी जो सुन्सान हो और हमें वह जगह ऑस्ट्रिया के पर्वत श्रृंखलाओं के बीच मिली. वह एक एेसी जगह है, जहां समय ठहर जाता है. ”
चूंकि शूट ठंड में शेड्यूल किया किया गया था, जब वहां का तापमान -22 डिग्री रहता है. इसलिए शूटिंग में बहुत मुश्कि़लों का सामना करना पड़ा. जफर कहते हैं,” इस सीन को शूट करने में हमें बहुत-सी अड़चनों का सामना करना पड़ा, लेकिन सलमान ने भी काफ़ी हिम्मत दिखाई. तबियत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने बहुत-ही कठिन एेक्शन सीक्वेंस किया. हमने यहां एक लव सॉन्ग भी शूट किया. ”

ये भी पढ़ेंः वेडिंग दा सीज़न है! शादी के सीज़न के लिए बेस्ट हैं ये 12 पंजाबी गाने !

[amazon_link asins=’B0716CF98X,B01277DR4E,0670088463,B01N16UI6W’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’adc3d673-c057-11e7-bf55-9327298ace4c’]

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli