Entertainment

बॉडी शेमिंग को लेकर आज भी होती हैं ट्रोल- समीरा रेड्डी ने किया खुलासा, बोली- लोग सोचते हैं कि किसी महिला की बॉडी पर कमेंट करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार हैं! (Sameera Reddy Reveals Being Body Shamed Even Today, People Think It’s Their Birthright To Comment On A Woman’s Body)

बच्चे को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने इस बात का खुलासा किया है कि आज भी सोशल मीडिया यूजर्स और अजनबी लोग उन्हें बॉडी शेमिंग लेकर ट्रोल करते हैं. उन पर गंदे कमैंट्स करते हैं.

‘मैंने दिल तुझको दिया’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी समीरा रेड्डी ने हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात खुलासा किया कि साल 2015 में बेटे हंस को जन्म देने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन से झूझना पड़ा. उनके आसपास के लोगबॉडी शमिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल करते हैं. इतना ही नहीं आज भी उनको सोशल मीडिया पर बॉडी शमिंग के लिए बुरी तरह से ट्रोल करते हैं.

हाल ही में समीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि साल 2015 में अपने पहले बच्चे यानी बेटे हंस की डिलीवरी के बाद जब उनकी बॉडी में काफी  बदलाव आये. उनका वजन काफी बढ़ गया था. उनकी फिजिकल अपीयरेंस को देखते हुए एक सब्ज़ी वाले ने भी उन पर कमेंट किया था. समीरा ने एक और हैरानी की बात बताई है कि आज भी अजनबी लोग बॉडी शमिंग को लेकर उन पर कमेंट करते हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हैं.

मेरे पोस्टपार्टम वेट की बात को छोड़िए। यह तो बहुत पुरानी बात है. समीरा ने बताया कि हाल ही में एयरपोर्ट पर भी उनके साथ एक ऐसा वाक्या हुआ. एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उनका आधार कार्ड देखकर उनसे कहा था, ‘मैडम, आप बहुत बदल चुकी हैं.’

44  वर्षीय समीरा कहती है- मैंने पहली अपनी सोसायटी का असल चेहरा अनुभव किया, खासतौर से इंडिया में. हर आदमी अपनी बात ज़ोर से कहना चाहता है. अपने विचार पेश करना चाहता है. लोग सोचते हैं कि किसी महिला के शरीर पे कमेंट करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.

घरों में भी महिलाओं का वजन बढ़ने या घटने पर  उन पर कमेंट किया जाता है. फिजिकल चेंजिस सभी के साथ होते हैं, स्पेशली महिलाओं में डिलीवरी के बाद. बेबी को जन्म देने महिला को कैसा दिखना चाहिए, इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. हमारे आसपास के लोग भूल जाते हैं कि बच्चे को जन्म देना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024
© Merisaheli