Categories: FILMTVEntertainment

दुल्हन के लाल जोड़े में पति संग दिखाई दीं सना खान, कहा ‘अल्ला के वास्ते की शादी’ (Sana Khan shares first wedding photo with husband, says married for the sake of Allah)

सना खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने इस्लाम के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय कह दिया था, इसके बाद कल यानी 20 नवम्बर को मौलाना मुफ़्ती अनस के साथ शादी करके वो चर्चा में हैं.अब शादी के बाद उन्होंने अपना पहला पोस्ट किया है, जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फ़ोटो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने मुफ़्ती अनस से निकाह क्यों किया.

सना ने लिखा, अल्ला के वास्ते की शादी

फ़ोटो शेयर करने के साथ ही सना ने एक पोस्ट लिखकर ये बताया कि उन्होंने शादी का फैसला क्यों किया, उन्होंने बताया कि, ‘अल्लाह की खातिर एक-दूसरे को प्यार किया, अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की, अल्लाह हमें इस दुनिया में साथ रखे. जन्नत में भी साथ रखे.’ इसके साथ ही सना ने हैशटेग के जरिए शादी की तारीख भी बताई. सना ने 20 नवंबर को शादी की है.

बता दें कि सना के निकाह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी शादी की न्यूज़ सामने आई. शुक्रवार को हुए सना के निकाह का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सना सफेद रंग के कपड़े पहने हुई थीं. साथ ही उनके पति मुफ्ती अनस भी सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए ही नजर आए थे. और अब सना ने शादी के बाद की तस्वीर पोस्ट की है.

फ़ोटो में सना लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं मौलाना मुफ्ती अनस सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए हैं. सना के हाथों में मेहंदी लगी है, जिसका रंग भी गहरा चढ़ा है.


Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli