वेडिंग सीज़न में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट (Bollywood Actresses Who Carried Potli Bags In Style)

वेडिंग सीज़न में हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग बहुत अच्छे लगते हैं. इन करीना कपूर, सोनम कपूर, रेखा, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी… इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट और वेडिंग सीज़न में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग कैरी करें.

ऐसे करें पोटली बैग का चुनाव
सही हैंड बैग का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट हैंड बैग का सलेक्शन बेहद ज़रूरी है. हर फंक्शन के लिए कैसे चुनें सही पोटली बैग? आइए, हम आपको बताते हैं.

  • गोल्डन और सिल्वर कलर का पोटली बैग अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
  • ब्लैक कलर का पोटली बैग भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
  • इंडियन वेयर के साथ सिल्क, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के पोटली बैग अच्छे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan Shows Us How To Wear A Classic Red Lipstick For Festive Season)

  • आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के पोटली बैग फैशन में हैं, इसलिए अपने बैग कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के पोटली बैग भी रख सकती हैं.
  • साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड पोटली बैग कैरी करें.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह ये पोटली बैग्स भी कैरी कर सकती हैं:

Kamla Badoni

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli