रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को फाइनली विनर (Bigg Boss OTT 3 winner) मिल गया है. टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul wins Bigg Boss OTT 3 trophy) ने शो की ट्रॉफी जीत ली है. वो इस शो की विनर बन गई हैं. विनर की ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी (Sana Makbul wins 25 lakh cash prize) भी जीती है. रैपर नेजी (Rapper Naezy) को हराकर उन्होंने ये ट्रॉफी अपने नाम की है. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) सेकंड रनरअप रहे.
शो में सना शुरू से ही बार बार ये कहती नजर आई थीं कि वो शो जीतने आई हैं. उनका पहले दिन से शो जीतने का सपना था. विनर बनने का उनका यही जज्बा आखिर तक उनमें बना रहा और फाइनली उनके इसी जज्बे ने उन्हें ट्राफी जीता दी. ट्रॉफी जीतने के बाद सना इमोशनल हो गईं और अपनी मां के गले लगकर रोने लगीं.
विनर बनने की होड़ में नेजी के अलावा रणवीर शौरी, साई केतन राव (Sai Ketan Rao) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) भी थे. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे. ग्रैंड फिनाले में सबसे पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में से कृतिका मलिक विनर की रेस से बाहर हुईं. कृतिका के बाद साई केतन राव और फिर रणवीर शौरी बेघर हो गए. आखिर में बचे नेजी और सना. इसके बाद 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई और सना को नेजी से ज्यादा वोट मिले और सना ने ट्रॉफी जीत ली.
हालांकि ट्रॉफी का स्ट्रॉन्ग हकदार रणवीर शौरी को माना जा रहा था. अपनी सादगी, समझदारी और मेहनत से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता था. उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह भी बनाई थी. लेकिन विनर अनाउंस होने के चंद लम्हे पहले रणवीर शो से एविक्ट हो गए, जिससे उनके फैंस को झटका लगा.
डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में खूब हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. लड़ाई झगड़े और कंट्रोवर्सीज हुईं. किसी को थप्पड़ भी पड़ा. ‘भाभी सुंदर लगती है…’ इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया भी किया था. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…