Entertainment

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने लिखा प्यार भरा पोस्ट, शेयर की शादी से लेकर कई और अनदेखी तस्वीरें (Sanjay Dutt Birthday: Wife Maanayata Dutt writes love note for Sanjay Dutt on his 64th birthday, shares unseen pics on social media)

संजय दत्त आज अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट (Sanjay Dutt Birthday) कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन उनकी वाइफ मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने एक स्पेशल नोट लिखकर मुन्ना भाई को बर्थडे विश किया है. मान्यता का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मान्यता दत्त ने अपने पति संजय दत्त को बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजय और मान्यता की कई अनदेखी और खूबसूरत (unseen pics of Sanjay Dutt-Maanayata Dutt) तस्वीरें भी दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए मान्यता ने संजू बाबा के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है और पति पर खूब प्यार बरसाया है.

मान्यता ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्टेस्ट हाफ. आप जो कुछ मेरे लिए करते हैं, उसकी तारीफ शब्दों में नहीं की जा सकती है. इतने अमेजिंग होने के लिए थैंक यू. आपके होने के लिए थैंक यू. ज्यादा नहीं बस आपकी लाइफ में सिर्फ और सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. आपका आने वाला साल शानदार हो और आप कई और प्रेरणादायक बेंचमार्क बनाएं. आपके खूबसूरत जीवन का हिस्सा बनकर खुशी और ब्लेस्ड महसूस करती हूं.”

मान्यता दत्त के इस पोस्ट पर संजू बाबा के चाहनेवाले और सेलेब्स भी खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो में संजय -मान्यता की शादी से लेकर कई रोमांटिक तस्वीर शामिल हैं जो संजय दत्त के फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.

बता दें कि संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी के बारे में लोगों को तब पता चला जब उनकी शादी की तस्वीरें मीडिया में वायरल होने लगीं. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं जो अब 10 साल के हो चुके हैं.

संजू बाबा के बर्थडे के मौके पर साउथ के मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ का दमदार पोस्टर शेयर किया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त का लुक देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli