Entertainment

दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, ग्रैंड नामकरण सेरेमनी में किया बेटे के नाम का ऐलान, फैंस हैरान, क्यों छिपाई प्रेग्नेंसी (Sapna Chaudhary becomes a mother for the second time, announces her son’s name in a grand naming ceremony, fans are shocked)

मशहूर हरियाणवी सिंगर- डांसर (Haryanavi dancing sensation Sapna Chaudhary) सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी न्यूज आई है कि फैंस हैरान रह गए हैं. वो दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने दूसरी बार बेटे को (Sapna Chaudhary is blessed with son second time) जन्म दिया है. उनके दोबारा मां बनने की न्यूज फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. वो ये न्यूज  सुनने के बाद से शॉक्ड हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि सपना चौधरी ने इतनी बड़ी न्यूज क्यों छिपाई.

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने दूसरी बार मां बनने की बात ऑफिशियली शेयर नहीं की है. इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हुआ. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सिंगर बब्बू मान ने उनके दूसरे बच्चे का नामकरण किया. इसके बाद पता चला कि सपना चौधरी को दूसरी बार बेटा हुआ है जिसकी नामकरण सेरेमनी Sapna (Chaudhary’s new borne son’s naming ceremony) गत 11 नवंबर 2024 को रखी गई थी.

वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी के पति वीर साहू (Veer Sahu)और पंजाबी सिंगर बब्बू मान स्टेज पर एक साथ नजर आ रहे हैं. ये आयोजन उनके दूसरे बेटे के नामकरण का है, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि इस नामकरण सेरेमनी में हिस्सा लेने और उनके बेटे को आशीर्वाद देने के लिए पंजाब और हरियाणा इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस इवेंट में बब्बू मान ने परफॉर्म किया.

इस इवेंट में सपना के पति वीर साहू ने अनाउंस किया कि उनके घर एक और बेटा पैदा हुआ है. फिर बब्बू मान ने बताया कि वीर साहू ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘शाह वीर’ रखा है. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर सपना चौधरी और उनके पति को बधाई दी. 

बता दें कि सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप शादी रचाई थी और फैंस से शादी की बात छिपाई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी छिपाई. उनको बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने ‘ पोरस’ रखा है. दूसरे बेटे के समय भी उन्होंने प्रेग्नेंसी को सीक्रेट ही रखा. उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं था. अपनी किसी भी इंस्टा पोस्ट में भी वो प्रेग्नेंट नहीं लगीं. ऐसे में उनके दूसरी बार मां बनने की न्यूज से फैंस खुश तो हैं ही, साथ ही हैरान भी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli