Entertainment

अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ लिंकअप की अफवाहों को लेकर फिर चर्चा में आईं सारा अली खान, राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों से मिला बड़ा हिंट (Sara Ali Khan Again in News Regarding Rumors of Linkup With Arjun Pratap Bajwa, Got a Big Hint From The Pictures of Rajasthan Vacation)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो अपनी दमदार अदायगी के लिए जानी जाती हैं. एक फेमस सेलिब्रिटी होने के नाते फैन्स भी उनकी रोमांटिक लाइफ के बारे में जानने को बेताब रहते हैं. वैसे तो सारा अली खान का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन जब वो केदारनाथ की यात्रा पर गई थीं, तब अर्जुन प्रताप बाजवा (Arjun Pratap Bajwa) के साथ उनके अफेयर की अफवाहें तेजी से उड़ी थीं और एक बार फिर से उनके साथ लिंकअप की खबरों को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, सारा अली खान के राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों से उनके लिंकअप का एक बड़ा हिंट मिला है, जिससे अटकलें फिर से तेज हो गई हैं.

जी हां, एक बार फिर से सारा अली खान और फेमस मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ी हैं. दरअसल, सारा अली खान ने जब राजस्थान के एक शानदार होटल से अपने वेकेशन की खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर कीं, तब दोनों के बीच रोमांस की खबरों को और हवा मिल गई. यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, शेयर की तस्वीरों में सिबलिंग गोल सेट करते हुए दिखाई दी बहन-भाई की जोड़ी (Sara Ali khan celebrated Diwali With Brother Ibrahim Ali Khan, See Pictures)

हालांकि दोनों ने एक साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखने के बाद फैन्स दोनों के अफेयर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लग गए हैं. सारा अली खान ने राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की हैं, जिनमें से एक में वो होटल स्टाफ के मेंबर के साथ पोज देती दिख रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वो रेगिस्तानी सफारी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ अर्जुन ने होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. एक ही जगह के लिए दोनों की पसंद ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. भले ही दोनों ने एक साथ तस्वीर नहीं डाली है, लेकिन कथित तौर पर दोनों राजस्थान में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पिछली बार भी दोनों को केदारनाथ की यात्रा में साथ दर्शन करते हुए देखा गया था.

पहली बार दोनों के अफेयर की अफवाहें अक्टूबर महीने में उड़ी थीं, जब सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा को साथ में केदारनाथ के दर्शन करते हुए देखा गया था. उस दौरान दोनों ने कथित तौर पर पहाड़ी मंदिर में प्रार्थना की और उसी जगह से अपनी फोटोज शेयर कीं. दोनों को साथ में दर्शन करते देख लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए थे कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

बता दें कि अर्जुन प्रताप बाजवा एक फेमस मॉडल, एमएमए फाइटर और बॉलीवुड इनसाइडर हैं. उन्होंने रोहित और वरुण बल जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है. अर्जुन ऑस्कर नॉमिनेटेड निर्देशक गिरीश मलिक की ‘बैंड ऑफ महाराजाज’ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो अक्षय कुमार की ‘सिंह इज ब्लिंग’ सहित कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर सहायक बनकर काम कर चुके हैं. अर्जुन राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो फिलहाल पंजाब में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. यह भी पढ़ें: देवी का आशीर्वाद लेने के लिए सारा अली खान पहुंची हिडिंबा मंदिर, एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना संग शेयर की फोटो (Sara Ali Khan Seeks Blessings At Hidimba Temple, Actress Shares Picture With Ayushmann Khurrana)

बहरहाल, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिनमें एक्शन फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी शामिल है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रेस अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में दिखाई देंगी, साथ ही वो आयुष्मान खुराना के साथ एक स्पाई कॉमेडी फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli