बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को शूटिंग पर टाइम पर पहुंचना था. लेकिन मुंबई का ट्रैफिक, तौबा तौबा… ट्रैफिक से बचने के लिए सारा ने अपनी लग्ज़री गाड़ी को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया। हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था वे कभी अपने फैंस से पहले मुंबई मेट्रो में सफर करेंगी.
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान ने शूटिंग में सही समय पर पहुँचने के लिए मुंबई मेट्रो में सफर किया। उनका ये सफर बहुत शानदार रहा. एक्ट्रेस को शूटिंग पर पहुंचना था और उनका लोकेशन घर से 2 घंटे की दूरी पर था. रोड के ट्रैफिक से बचने के लिए एक्ट्रेस ने तय किया कि वे अपनी गाडी से जाने की बजाय मुंबई मेट्रो से जाएंगी.
अपने जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के पहचाने जानी वाली ‘अतरंगी रे’ स्टार सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो मुंबई मेट्रो के अंदर का है. साथ में फोटो भी है. जिसमें सारा वाइट कुरता और चश्मा पहने हुए नज़र आ रही हैं. कैमरे की तरफ देखते हुए हाथ हिलाते हुए एक्ट्रेस मुस्कुरा रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन लिखा- सोचा नहीं था कि आप लोगों से पहले मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करुँगी। साथ में एक्ट्रेस ने अपने को स्टार आदित्य राय कपूर और अनुराग बासु को भी टैग किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान आजकल अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन डिनो’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर हैं. सारा और आदित्य के फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…