हाल ही में टीवी जगत की क्यूट बहू सरगुन मेहता के भाई की शादी गोवा में सम्पन्न हुई. इस शादी में सरगुन व उनके पति…
हाल ही में टीवी जगत की क्यूट बहू सरगुन मेहता के भाई की शादी गोवा में सम्पन्न हुई. इस शादी में सरगुन व उनके पति रवि दुबे के अलावा टीवी जगत के कुछ अन्य नामी-गिरामी स्टार्स, जैसे ऋत्विक धंजानी, एक्ट्रेस आशा नेगी और रिद्धि डोगरा भी शामिल हुए. इस शादी में सरगुन मेहता ने अपने वॉडरोब का लगभग हर खूबसूरत अंदाज दिखाया. शादी में पहने खूबसूरत लंहगे से लेकर कॉकटेल पार्टी में उनके वेस्टर्न अंदाज तक, सब कुछ उनके फैन्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है. सरगुन ने अपने भाई की शादी के खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. इस शादी में मेंहदी से लेकर संगीत तक हर जगह रवि, उनके साथ नाचते और मस्ती करते नजर आए. सरगुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के फोटोग्राफ्स और वीडियो शेयर किए, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं. आप भी देखिए उनकी एक झलक.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता…
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…