MeriZindgi,Mere Anubhav..

दीपिका पादुकोण ने लॉन्च की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की बायोग्राफी (Deepika Padukone Launches Dream Girl Hema Malini Biography)

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) का 69वां जन्मदिन 16 अक्टूबर 2017) कई मायने में ख़ास रहा. सबसे ख़ास बात ये थी उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) ने उनकी बायॉग्रीफी (Biography) बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल (Beyond The Dream girl) लॉन्च की. राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई इस किताब में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की ज़िंदगी के कई अनछुए पहलुओं को छूने की कोशिश की गई है. हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने जा रही हैं और इस ख़ास अवसर पर अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, विद्या बालन, अर्जुन कपूर सहित 50 सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें बाधाई दी. आइए, जानते हैं इस ख़ास मौके की स्पेशल बातें.

* ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी हो गई हैं 69 साल की. 16 अक्टूबर 2017 यानी सोमवार के दिन बहुत ही ख़ास अंदाज़ में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.
* उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनकी बायोग्राफी लॉन्च की गई.
* भाजपा सांसद हेमा मालिनी की बायोग्राफी बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल की प्रस्तावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है.
* हेमा मालिनी ने ट्वीट किया कि वो अपनी बायोग्राफी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावना लिखे जाने से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं.
* हेमा जी की बायोग्राफी राम कमल मुखर्जी ने लिखी है, इससे पहले राम कमल ने हेमा मालिनी पर एक और किताब दिवा अनवेल्ड भी लिखी है.


* हेमा मालिनी की बायोग्राफी बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल को लॉन्च किया रानी पद्मावती यानी ख़ूबसूरत दीपिका पादुकोण ने. इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बनारसी साड़ी पहनी थी, उनका ये ख़ूबसूरत अंदाज़ उनकी आनेवाली फिल्म पद्मावती में उनके लुक से मेल खा रहा था.
* इस इवेंट में हेमा मालिनी और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली.

यह भी देखें: हेमा मालिनी… हां, सपने पूरे होते हैं…! देखें वीडियो 


* इस ख़ास मौके पर हेमा मालिनी और दीपिका पादुकोण ने अपनी-अपनी हिस्टोरिक फिल्मों और उनके बजट पर ख़ूब सारी बातें की. हेमा जी ने बताया कि उनके समय में किस तरह कम बजट में अच्छी फिल्में बनाने के लिए मेहनत की जाती थी.
* हेमा जी ने कहा कि नंबर 1 पोजिशन में रहने वाले अक्सर अकेले हो जाते हैं, क्योंकि 1 नंबर भी अकेला ही होता है. उनके काम का कमिटमेंट उन्हें अकेला कर देता है.
* एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और हेमा मालिनी दोनों ने माना कि फेलियर के दौर से गुजरते हुए जब डिप्रेशन होने लगता है, तो उससे उबरना आसान नहीं होता. इसके लिए हमें ख़ुद ही कोशिश करनी पड़ती है.

यह भी देखें: हेमा मालिनी …और मुझे मोहब्बत हो गई… देखें वीडियो 


* अपने रिश्ते और प्यार-मोहब्बत की बातों को लेकर दीपिका ने बताया कि रोमांटिक रिश्ते बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं. ऐसे में एक ऐसा पार्टनर ढूंढ़ना जो आपको समझ सके, थोड़ा मुश्किल है.
* जब हेमा मालिनी की बायोग्राफी के लेखक राम कमल ने बताया कि हेमा मालिनी के माता-पिता ने उस समय के अखबार में हेमा मालिनी के लिए वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किया था, तो दीपिका पादुकोण ने हंसने हुए कहा, प्लीज़ इस बारे में बात मत कीजिए, यदि मेरे पिताजी (प्रकाश पादुकोण) यह सुनेंगे तो वो भी मेरी शादी के बारे में बात करने लग जाएंगे.

[amazon_link asins=’B01K4K6266,B0761TM3K5,B0723CP1HF’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’752a749f-b333-11e7-9d02-e1c344c3910c’]


* हेमा मालिनी इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने जा रही हैं, इस ख़ास मौ़के पर अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, विद्या बालन, अर्जुन कपूर सहित ग्लैमर इंडस्ट्री के 50 सलिब्रिटीज़ ने हेमा जी बधाई और शुभकामनाएं दी.
* हेमा मालिनी की बायोग्राफी के लॉन्च पर उनकी दोनों बेटियां और दामाद ईशा-भरत तथा आहना-वैभव भी मौजूद थे.

यह भी देखें: हेमा मालिनी… मेरी ख़ूबसूरती का राज़… देखें वीडियो


* इस मौके पर जूही चावला, मधु, अल्का याज्ञिक, रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा आदि कई सेलिब्रिटीज़ मौजूद थे.
* हेमा मालिनी का बर्थडे केक भी इसी समारोह में काटा गया.

[amazon_link asins=’9352773225,8174364676,1547118121′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ca2a19be-b333-11e7-9baf-637e969a6f8c’]

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: मां- हॉरर कम पर मां बनी काजोल की शक्ति कुछ ज़्यादा दिखी… (Movie Review: Maa)

डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…

June 27, 2025

दोबारा FIR रजिस्टर होने के बाद पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- भगवान सब देख रहा है (Puja Banerjee Broke Silence After FIR Register Again Her Said God Is Watching)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…

June 27, 2025

कहानी- उसकी वापसी (Short Story- Uski Wapasi)

सुनीता के पत्रों का सिलसिला चलता रहा, अब तो वे पत्र प्रेम भीगे रहने लगे.…

June 27, 2025

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025
© Merisaheli