Entertainment

देखें कपिल शर्मा के दिल्ली रिसेप्शन की ख़ास तस्वीरें (See Kapil Sharma Delhi Reception Pics)

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के लिए शादी (Wedding) के सेलिब्रेशंस का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ है. इस नए नवेले जोड़े ने दिल्ली में एक और शानदार रिसेप्शन (Reception) दिया, जिसमें कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुईं. कपिल ने अपनी और गिन्नी की एक ख़ूबसूरत-सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि सेलिब्रेशंस को रोकना मुश्किल है. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. फोटो शेयर करते ही उनके फैंस की तरफ़ से बधाईयों का दौर चल पड़ा.

आपको बता कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ बीते साल 12-13 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी, फिर 24 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए पार्टी दी गई थी. इस पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रेखा सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी में रणवीर-दीपिका ने कपिल और गिन्नी के साथ जमकर मस्ती की थी.

यह ही पढ़ें : Movie Review: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Movie Review Of Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)

Aneeta Singh

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli