Categories: TVEntertainment

PICS: अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय, रुबीना दिलैक से लेकर श्रद्धा आर्या तक- टीवी की फेवरेट बहुओं ने ऐसे मनाया करवा चौथ (See PICS: Ankita Lokhande, Mouni Roy, Rubina Dilaik To Sharddha Arya- Television’s Popular Bahu Celebrate Karwa Chauth)

कल करवा चौथ सेलिब्रेशन की धूम बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच भी देखने को मिली. टीवी की फेवरेट बहुओं ने तो एक से बढ़कर एक खास अंदाज में करवा चौथ सेलिब्रेट किया और देर रात सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं टीवी की इन बहुओं की करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. हालांकि वे तीन साल से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, लेकिन इस साल पहली बार उन्होंने निर्जला व्रत रखा था. इस खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने रेड कलर का लहंगा पहन रखा था, जिसमें वो बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन लग रही थीं. देखें तस्वीरें:

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)


मां बनने वाली देबीना बनर्जी ने भी अपने पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhari) और बेटी के साथ करवाचौथ सेलीब्रेट किया. हालांकि प्रेग्नेंसी की वजह से देबीना ने इस साल व्रत नहीं रखा था, लेकिन उन्होंने ये त्योहार बेटी और पति के साथ ज़रूर सेलिब्रेट किया.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मौनी राॅय ने पति सूरज नांबियार संग अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मौनी दुल्हन की तरह सज-संवरकर करवा चौथ का व्रत रखा. इससे पहले उन्होंने हाथों में पिया के नाम के साथ शिव पार्वती वाली मेहंदी सजाई थी, जिसकी तस्वीरों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

श्रद्धा आर्य (Shraddha Aarya)


रेड साड़ी, चूड़ा, पिया के नाम की मेहंदी लगाए पहले करवाचौथ पर ‘कुमकुम भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या पूरे सोलह श्रृंगार के साथ नज़र आईं. हालांकि पहले करवाचौथ पर वह पति राहुल नागल के साथ नहीं थीं, फिर भी श्रद्धा ने अपने सजना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और वीडियो काॅल के जरिए व्रत खोला.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)


रुबीना ने करवा चौथ (Rubina Abhinav Karwa Chauth) की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा चांद.’ इन फोटोज में रुबीना और अभिनव एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

दिशा परमार- राहुल वैद्य (Disha Parmar-Rahul Vaidya)


दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने भी शानदार तरीके से करवाचौथ सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में जिस बात ने फैंस का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा वो ये कि पूजा के बाद जैसे ही दिशा ने पति राहुल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, वैसे राहुल ने भी दिशा के पैर छूते दिखाई दिए. राहुल वैद्य का ये क्यूट अंदाज़ उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli