Categories: FILMEntertainment

तो इसलिए रश्मिका मंदाना को फैन्स कह रहे हैं चालू, जानिए आखिर क्या है पूरा माज़रा (So that’s Why Fans Are Calling Rashmika Mandanna Chalu, Know What is The Whole Matter)

साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश कहलाती हैं, जिनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब नज़र आते हैं. रश्मिका मंदाना का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैन्स जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों रश्मिका मंदाना अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा वक्त निकालकर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन इस ऐसा क्या हुआ कि फैन्स उन्हें चालू कहने लगे हैं. आखिर क्या है ये पूरा माज़रा आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, फैन्स द्वारा रश्मिका मंदाना को चालू कहने का मामला भी उनके मालदीव वेकेशन से ही जुड़ा है. बेशक एक्ट्रेस मालदीव में अपने वेकेशन को एन्जॉय कर रही हैं और वहां से लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर भी कर रही हैं. ऐसे में कई लोगों का यह कहना है कि रश्मिका वहां अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ गई हैं. यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा संग इश्क की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना ने मालदीव से शेयर की सेंशुअल तस्वीरें, फैंस ने कहा- आग लगा दी (Amidst Dating Romours With Vijay Deverakonda, Rashmika Mandanna Shares Sensual Pics From Maldives Vacation- Fans Says You Set Internet On Fire)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि रश्मिका को लेकर ऐसी खबरें ज़ोरों पर हैं कि वो साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन न तो रश्मिका ने और न ही विजय देवरकोंडा ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कहा है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मिका मालदीव से लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं. कभी समंदर के किनारे पोज़ देते हुए तो कभी पानी में एन्जॉय करते हुए उनकी फोटोज़ सामने आ रही हैं. इन सभी तस्वीरों में रश्मिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐसे में ऐसी बातें भी चल रही हैं कि अगर वो अकेली ही मालदीव गई हैं तो फिर उनकी इतनी खूबसूरत तस्वीरें आखिर कौन खींच रहा है?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई फैन्स को ऐसा लग रहा है कि वो विजय देवरकोंडा के साथ मालदीव में हैं और वो ही उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सबसे छिपा रहे हैं, इसलिए फैन्स एक्ट्रेस को चालू भी कह रहे हैं. यहां फैन्स का यह कहना भी लाज़मी है, क्योंकि रश्मिका की सोलो खूबसूरत तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं, इसलिए फैन्स उन्हें छुपी रुस्तम और चालू कहने पर मजबूर हो गए हैं. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा- ‘गुडबाय’ अलविदा नहीं ख़ुशनुमा लम्हों के यादों के संग जानेवाले के क़रीब रहना है… (Movie Review- Goodbye)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार डांस किया था, जिसका वीडियो खूब चर्चा में रहा. माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने को रश्मिका ने अपना सपना बताया था. बहरहाल, रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli