Categories: FILMEntertainment

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू, सामने आई हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें (See Pics: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh’s Haldi And Mehandi Ceremonies Photos)

इंडियन आइडियल में जज बनी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मंगेतर रोहनप्रीत संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. उनकी शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो शुरू चुका है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें-

बॉलीवुड की  बेहतरीन गायिका नेहा कक्कड की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहे हैं. हाल ही में नेहा का रोहनप्रीत संग रोका हुआ है और 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ गायक रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी को फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं

इन तस्वीरों में नेहा पोज़ देते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं.

इस तस्वीर में अपने हाथों में रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी लगा रही है.

मेहंदी आर्टिस्ट नेहा के हाथों में मेहंदी लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह तस्वीर नेहा के हल्दी सेरेमनी की है. इस तस्वीर में येलो कलर की साड़ी में नेहा बहुत प्यारी लग रही हैं. बाकी लोग भी येलो कलर के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं.

कुछ समय से फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह शादी असली है या फिर अपने नए  गाने “नेहु दा  व्याह” के लिए  पब्लिसिटी पाने के लिए नेहा कोई कोई मार्केटिंग स्टंट तो नहीं कर रही है, जैसा कि नेहा ने रियलिटी शो इंडियन आइडियल में आदित्य नारायण के साथ फर्जी शादी का नाटक किया था.  लेकिन रोहनप्रीत फैंस की सारी गलतफमियों को एक वीडियो शेयर करके दूर कर दिया. इस वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के पैरेंट्स से पहली बार मिलती हुई दिखाई  दे रही हैं.

रोका और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों की तरह नेहा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस कार्ड पर शादी की तारीख़ 24 अक्टूबर लिखी है.

 इतना ही नहीं नेहा ने 22 अक्टूबर, गुरुवार को दिल्ली के लिए उड़ान  भरते समय फ्लाइट के अंदर से एक फैमिली फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

सोशल मीडिया पर नेहा ने अपने रोका सेरेमनी की वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज होगा. तब तक आप सभी के लिए ये छोटा सा गिफ्ट, नेहूप्रीत की तरफ से प्यार. इतना ही नहीं, नेहा ने पैरेंट्स को शानदार इवेंट्स रखने के लिए शुक्रिया भी कहा.

और भी पढ़ें: शोहरत के मामले में किसी बॉलीवुड हीरोइन्स से कम नहीं है टीवी की ये 8 एक्ट्रेसेस (8 TV actresses Who Are More Popular Than Bollywood Heroines)

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ‘जवान’ का जज़्बा हर जगह परचम लहरा रहा है.. (Movie Review- Jawan)
रेटिंग: 3 ***

एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…

September 8, 2023

Keys to investing right

HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…

September 8, 2023

गौतम रोडे आणि पंखुरीने सांगितली त्यांच्या जुळ्या मुलांची नावं, धार्मिक अर्थांचा आहे संबंध (Gautam Rode and Pankhuri Awasthy reveal the unique names of their twin babies)

गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…

September 8, 2023

शक्ती कपूरमुळे एकेकाळी तुटलं होतं श्रद्धा आणि फरहान अख्तरचं नातं… (Shraddha Kapoor breakup with farhan akhtar due to father shakti kapoor)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…

September 8, 2023
© Merisaheli