इंडियन आइडियल में जज बनी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मंगेतर रोहनप्रीत संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. उनकी शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो शुरू चुका है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें-
बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका नेहा कक्कड की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहे हैं. हाल ही में नेहा का रोहनप्रीत संग रोका हुआ है और 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ गायक रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी को फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं
इन तस्वीरों में नेहा पोज़ देते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर में अपने हाथों में रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी लगा रही है.
मेहंदी आर्टिस्ट नेहा के हाथों में मेहंदी लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
यह तस्वीर नेहा के हल्दी सेरेमनी की है. इस तस्वीर में येलो कलर की साड़ी में नेहा बहुत प्यारी लग रही हैं. बाकी लोग भी येलो कलर के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं.
कुछ समय से फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह शादी असली है या फिर अपने नए गाने “नेहु दा व्याह” के लिए पब्लिसिटी पाने के लिए नेहा कोई कोई मार्केटिंग स्टंट तो नहीं कर रही है, जैसा कि नेहा ने रियलिटी शो इंडियन आइडियल में आदित्य नारायण के साथ फर्जी शादी का नाटक किया था. लेकिन रोहनप्रीत फैंस की सारी गलतफमियों को एक वीडियो शेयर करके दूर कर दिया. इस वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के पैरेंट्स से पहली बार मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
रोका और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों की तरह नेहा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस कार्ड पर शादी की तारीख़ 24 अक्टूबर लिखी है.
इतना ही नहीं नेहा ने 22 अक्टूबर, गुरुवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट के अंदर से एक फैमिली फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
सोशल मीडिया पर नेहा ने अपने रोका सेरेमनी की वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज होगा. तब तक आप सभी के लिए ये छोटा सा गिफ्ट, नेहूप्रीत की तरफ से प्यार. इतना ही नहीं, नेहा ने पैरेंट्स को शानदार इवेंट्स रखने के लिए शुक्रिया भी कहा.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…