Close

शोहरत के मामले में किसी बॉलीवुड हीरोइन्स से कम नहीं है टीवी की ये 8 एक्ट्रेसेस (8 TV actresses Who Are More Popular Than Bollywood Heroines)

आज हम आपको मिलवा रहे छोटे परदे की उन टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्टेसेस जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लोकप्रियता के मामले में बी-टाउन की हीरोइन्स को कड़ी  टक्कर दे रही हैं. आइये जानते हैं कौन हैं वो?

  1. दिव्यांका त्रिपाठी
Divyanka Tripathi

टीवी की सबसे सक्सेसफुल और डिसेंट एक्ट्रेसेस दिव्यांका त्रिपाठी भले ही किसी कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाडी  में नज़र नहीं आई हो, लेकिन आज उनकी गिनती छोटे परदे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. शो ये है मोहब्बतें और बनूं मैं  तेरी दुल्हन जैसे सुपरहिट डेली सोप से घर-घर में मशहूर हुई दिव्यांका त्रिपाठी केवल इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी जबर्दस्त फैन-फॉलोइंग हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली दिव्यांका की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. नच बलिए 8 की जज रह चुकी सोनाक्षी सिन्हा ने शो के दौरान परफॉर्म करने पर दिव्यांका से कहा था कि उनकी मम्मी पूनम सिन्हा  इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी की बहुत बड़ी फैन है.

2. हिना खान

Hina Khan

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. स्टार प्लस के सुपरहिट शो "ये रिश्ता  क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल चुरा लिया. जब हिना खान इस शो से जुडी थी, तब तक यह शो टीआरपी में टॉप में था. इस शो से उन्हें  काफी प्रसिद्धि मिली. इसके बाद हिना रियलिटी शो बिग बॉस में भी नज़र आईं, जहां दर्शकों को उनकी पेर्सनलिटी का बिलकुल अलग रूप दिखाई दिया.  

3. मौनी रॉय

Mouni Roy

छोटे परदे का कम्पलीट पैकेज है मौनी रॉय. बात चाहे खूबसूरती की हो या एक्टिंग की, स्टाइल,  फैशन की हो या फिटनेस की या फिर कमाई की- किसी भी बात में मौनी रॉय बॉलीवुड की हीरोइनों से कम नहीं है. देवों के देव- महादेव से मौनी रॉय फैंस  की नज़र में आई, लेकिन शोहरत की ऊंचाई तक पहुंचाया उन्हें सीरियल नागिन 3 ने. शानदार एक्ट्रेस के अलावा मौनी एक टैलेंटेड डांसर भी हैं और होस्ट भी. इस बात से इंकार नहीं नहीं किया जा सकता है कि आज मौनी रॉय बी- टाउन की  हॉटीज़ से बहुतआगे निकल गई है.

4. करिश्मा तन्ना

Karishma Tanna

मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना छोटे परदे का जाना पहचाना नाम है. उन्हें शोहरत क्योंकि सास भी कभी बहू, नागार्जुन- एक योद्धा, रियलिटी शो बिग बॉस (2014) और झलक दिखला जा (2016) से मिली. छोटे परदे का उनका यह सफर इतना कामयाब रहा कि डायरेक्टर राज कुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनी बायोपिक "संजू''  में रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं.

5. निया शर्मा

Nia Sharma

सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आकर निया शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वे उनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड हॉटीज- कैटरीना  कैफ और आलिया भट्ट की तुलना में बहुत ज्यादा है. टीवी शो " जमाई राजा" से निया घर-घर में मशहूर हो गई और जल्द ही स्माल स्क्रीन का जाना-पहचाना चेहरा बन गई. अब वह डिजिटल एंटरटेनमेंट के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.

6. जेनिफर विंगेट

Jennifer Winget

ब्यूटीफुल जेनिफर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत  चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया से की थी. कुछ समय ब्रेक लेने के बाद जेनिफर 14 साल की उम्र में फिल्म कुछ ना कहो में नज़र आईं. जेनिफर काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं. टीवी शो सरस्वतीचंद्र में लीड रोल निभाने वाली जेनिफर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके अफेयर के चर्चे भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. जेनफेर को असली पहचान पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘बेहद’से मिली. आज जेनिफर एक्टिंग के साथ-साथ अनेक तरह के एक्सपेरिमेंट करने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तुलना में अधिक पॉप्युलर हैं.

7. दृष्टि धामी

Drashti Dhami

दिल मिल गए, गीत-हुई सबसे पराई, मधुबाला- एक इश्क एक जूनून और एक था राजा एक थी रानी जैसे सुपरहिट शो में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है. दर्शक उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. अपने किरदार की वजह से दृष्टि धामी को फैंस का जो प्यार मिला, वो दृष्टि धामी को बी-टाउन की एक्ट्रेसेस से ज्यादा पॉप्युलर बनाता है.

8. सनाया ईरानी

Sanaya Irani

लाखों दिलों को जीतने वाली सनाया ईरानी ने मिले जब हम तुम,  इस प्यार को क्या नाम दूं?, छनछन और रंगरसिया  जैसे शो में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस  का दिल जीता. छोटे परदे की यह सफल अभिनेत्री नच बलिए में अपने हस्बैंड मोहित सहगल के साथ दिखाई दीं. छोटे परदे की इस सफलता ने सनाया को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कहीं अधिक मशहूर कर दिया.

और भी पढ़ें: कंगना रनौत ने शेयर कीं भाई अक्षत के प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन्स की तस्वीरें (Kangana Ranaut Shares Pictures Of Brother Akshat’s Pre-Wedding Celebrations)

Share this article