Entertainment

26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख खान, हाथ जोड़ बेहद सम्मानपूर्वक तरीके से शहीदों के परिवारजनों से भी की मुलाकात… (Shah Rukh Khan attends The Global Peace Honours Event At The Gateway Of India To Pay Tribute To The Unsung Heroes Of 26/11)

26/11आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर गेटवे ऑफ इंडिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 26नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को आजतक कोई नहीं भुला पाया है. इस हमले में कइयों ने जान गंवाई और हमारे कई जवान भी शहीद हुए. कई बड़े दिग्गज पुलिस ऑफ़िसर्स को भी हमने खोया. इन्हीं शहीदों के सम्मान में मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कई लोग और सेलेब पहुंचे और शाहरुख़ खान ने भी यहां शिरकत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0HdkwuKMek/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

शाहरुख़ खान बड़े अदब और सम्मान से शहीदों को श्रद्धांजलि देते नज़र आए और इसके साथ ही वो उतने ही प्यार से शहीदों के परिवार जनों से भी मिले. शाहरुख़ के इस जेस्चर को सभी सराह रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

यूज़र्स का कहना है कि रियल हीरोज़ जो शहीद हो गए उनकी फ़ैमिली को बॉलीवुड हीरो से मिलकर जो ख़ुशी मिल रही है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए. किंग खान वाक़ई किंग हैं.

शाहरुख़ ने इस मौक़े कर ब्लैक सूट पहना हुआ था और उनके आते ही सभी को बेहद ख़ुशी महसूस हुई. शाहरुख़ के अलावा शरद केलकर, टाइगर श्रॉफ़, मनीषा कोइराला और अमृता फड़नवीस भी मौजूद थीं. अमृता फड़नवीस ने बताया कि कार्यक्रम के ज़रिये विश्व शांति का संदेश दिया जा रहा है.

बात वर्कफ्रंट की करें तो किंग ख़ान ने पठान और जवान में जलवा दिखा ही दिया है, बैक टु बैक हिट्स के बाद अब डंकी की तैयारी है. डंकी का गाना लुट पुट गया रिलीज़ हो चुका है और डंकी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं. फ़िल्म को डायरेक्ट किया है राजकुमार हिरनी ने.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025
© Merisaheli