Categories: FILMEntertainment

फिल्म की ग्रैंड रिलीज़ से पहले शाहरूख खान ने बेटी सुहाना, आर्यन और फैमिली के लिए रखी ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग (Shah Rukh Khan Hosts A Special Screening Of Pathaan For Suhana, Aryan And Family Ahead Of The Grand Release)

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बड़े परदे पर रिलीज़ के लिए तैयार है. लेकिन रिलीज़ से पहले शाहरूख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और पत्नी गौरी खान के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की.

काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. आखिरी बार किंग खान साल 2018 में आई फिल्म ज़ीरो में दिखाई दिए थे. उसके बाद से एक्टर के चाहने वाले बड़ी बेसब्री से उनकी आगामी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है.

शाहरूख खान की फिल्म पठान में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मेन लीड रोल में हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में टाइगर बने सलमान खान स्पेशल अपीयरेंस में हैं. शाहरूख खान की फिल्म पठान जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरूख ने अपनी फैमिली के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की.

शाहरूख खान के साथ बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान, पत्नी गौरी खान, बहन शहनाज खान और सास सविता छिब्बर की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आर्यन और सुहाना को देखकर पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे. इस दौरान शाहरूख खान और आर्यन खान वाइट कलर के आउटफिट में  ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंची सुहाना खान इस दौरन ट्रैकसूट पहने हुए दिखाई दी.

हाल ही में शाहरूख खान ने ट्वीटर पर ‘Ask SRK’ सेशन होस्ट किया था, जिसमें किंग खान ने अपने चाहनेवालों द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्टर अपने जवाबों से फैंस  को इम्प्रेस करते हुए नज़र आए. सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल किया- क्या उन्होंने और उनकी फैमिली ने पठान देखी है.तो एक्टर ने जवाब में कहा- नहीं, टेक्निशंस को छोड़कर अभी तक किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है.

एक और फैन ने एक्टर से सवाल किया कि पठान के ट्रेलर पर उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन था. फैन के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, “छोटे बेटे को सबसे ज्यादा पसंद जेट पैक सीक्वेंस आया…उसे लगता है कि मैं किसी और दायरे में जा सकता हूं !!

बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025
© Merisaheli