बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बड़े परदे पर रिलीज़ के लिए तैयार है. लेकिन रिलीज़ से पहले शाहरूख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और पत्नी गौरी खान के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की.
काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. आखिरी बार किंग खान साल 2018 में आई फिल्म ज़ीरो में दिखाई दिए थे. उसके बाद से एक्टर के चाहने वाले बड़ी बेसब्री से उनकी आगामी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है.
शाहरूख खान की फिल्म पठान में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मेन लीड रोल में हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में टाइगर बने सलमान खान स्पेशल अपीयरेंस में हैं. शाहरूख खान की फिल्म पठान जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरूख ने अपनी फैमिली के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की.
शाहरूख खान के साथ बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान, पत्नी गौरी खान, बहन शहनाज खान और सास सविता छिब्बर की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आर्यन और सुहाना को देखकर पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे. इस दौरान शाहरूख खान और आर्यन खान वाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंची सुहाना खान इस दौरन ट्रैकसूट पहने हुए दिखाई दी.
हाल ही में शाहरूख खान ने ट्वीटर पर ‘Ask SRK’ सेशन होस्ट किया था, जिसमें किंग खान ने अपने चाहनेवालों द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्टर अपने जवाबों से फैंस को इम्प्रेस करते हुए नज़र आए. सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल किया- क्या उन्होंने और उनकी फैमिली ने पठान देखी है.तो एक्टर ने जवाब में कहा- नहीं, टेक्निशंस को छोड़कर अभी तक किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है.
एक और फैन ने एक्टर से सवाल किया कि पठान के ट्रेलर पर उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन था. फैन के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, “छोटे बेटे को सबसे ज्यादा पसंद जेट पैक सीक्वेंस आया…उसे लगता है कि मैं किसी और दायरे में जा सकता हूं !!
बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…