बहुत पुरानी बात है एक राजा था. वह अपनी प्रजा से बहुत प्यार करता था. उसके जीवन में सारी ख़ुशियां थी, बस एक ही दुख था कि उसे नींद नहीं आती थी. वह सुबह उठकर दरबार जाता लोगों की समस्याएं बड़े ही ध्यान से सुनता-समझता और उनका समाधान बताता. उसके दरबार के दरवाज़े सबके लिए खुले थे. गरीब हो या अमीर छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति उससे समस्या का समाधान मांगने किसी भी समय आ सकता था. इसीलिए राजा यह सोचता था कि वह बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें: दूसरों का भला करें (Do Good Things For Others)
हालांकि उसे अपनी अच्छाई का कोई घमंड नहीं था मतलब वह दूसरों के साथ बुरा बर्ताव या उन्हें नीचा दिखाने जैसा बर्ताव कभी नहीं करता था. लेकिन अक्सर वह खीझ जाया करता, क्योंकि पूरी रात सो न पाने के कारण अक्सर उसकी बुद्धि ठीक से काम नहीं करती थी. वह परेशान रहा करता था. एक बार उसके राज्य के पासवाले जंगल में एक साधु रहने आए. उन दिनों यह परंपरा थी कि राजा अपने पासवाले जंगल में रहने आए साधु से आशीर्वाद लेने और उन्हें अपने यहां आने का न्योता देने जाया करते थे.
साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं वह किसी राजा का न्योता स्वीकार नहीं करते, मगर हां राजा को कुछ परेशान देखकर वे बोले, “तुम अपनी समस्या मुझे बता सकते हो.”
राजा ने अपनी नींद ना आने की समस्या उन्हें बता दी.
“बस इतनी सी बात? ऐसा करो, मेरे पास तुम्हारी समस्या का समाधान है. तुम मेरी जो कुटिया है उसमें कल सुबह आना.”
राजा ने पूछा, “कल सुबह क्यों?”
साधु ने कहा, “मेरे पास एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसे खाकर तुम्हारी नींद ना आने की समस्या ख़त्म हो सकती है. लेकिन एक समस्या है, वह जड़ी-बूटी तभी असर करती है जब सुबह खाली पेट कोई इंसान ख़ुद उस जड़ी-बूटी को तोड़े और खरल में पीस लें और खाए. और जैसा कि तुम देख ही रहे हो मैंने जो कुटिया बनाई है उसके आसपास काफ़ी बड़े घेरे में बाड़ बनवा कर एक गेट लगाया है. उसके अंदर रथ का प्रवेश वर्जित है. उसके अंदर रथ लेकर नहीं आ सकते, मैंने नियम बनाया हुआ है. ऐसा करो कि तुम कल सुबह आना.”
दूसरे दिन सुबह साधु के कहने के अनुसार राजा उनकी कुटिया के गेट पर पहुंच गया. वहां रथ छोड़कर उसने शिष्यों से पूछा कि जड़ी-बूटी तक जाने का रास्ता कौन-सा है. काफ़ी लंबे रास्ते से चलकर राजा बूटी तक पहुंचा. बूटी तोड़ी और शिष्यों से खरल का पता पूछा.
फिर घर ढूंढ़ने के लिए भी उसे बहुत चलना पड़ा. फिर उसने वह बूटी पीसी और खाई. रात में उसे बिस्तर पर लेटते ही नींद आ गई. सुबह उसने सोचा उसे साधु का धन्यवाद कहना चाहिए. वह साधु का धन्यवाद करने पहुंच गया. उसने यह भी पूछा कि मुझे बताइए कि यह कौन-सी बूटी है, ताकि मैं अपने वैद्य को बूटी के बारे में बता सकूं. ताकि वह ऐसे सभी रोगियों, जिन्हें नींद नहीं आती है यह जड़ी-बूटी दे सकें.
इस पर साधु हंसने लगे, कहने लगे, “यह तो एक साधारण सा साग है. तुमने बहुत बार खाया होगा. यह कोई जड़ी-बूटी नहीं है. तुम्हारी समस्या इसलिए थी, क्योंकि तुम शारीरिक श्रम नहीं करते थे. व्यायाम नहीं करते थे और बिना व्यायाम के नींद नहीं आती है. मैंने इस जड़ी-बूटी को खिलाने के बहाने तुमसे श्रम करवाया और इसीलिए तुम्हें नींद आने लगी.”
राजा को बात समझ में आ गई. साधु उसे समझाना चाहते थे कि अच्छा होना दुनिया के लिए सही हो सकता है. लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए ऐसा भी करना पड़ता है, जो शायद हमें लगे कि हम सिर्फ़ हमारे लिए कर रहे हैं, पर वह भी ज़रूरी होता है.
– भावना प्रकाश
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…