Entertainment

नए संसद भवन को लेकर शाहरुख खान ने किया दिल छू लेनेवाला ट्वीट, लिखा- ‘ये नए भारत की पहचान है, हमारी उम्मीदों का नया घर…’ (Shah Rukh Khan shares heart touching tweet with video of new Parliament, Says- May the new home embrace people from all religions’)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब से कुछ ही देर में नए संसद भवन (new Parliament Building’s inauguration) का उद्घाटन करेंगे. पूरा देश इस इवेंट को देखने के लिए एक्साइटेड है. वहीं, बॉलीवुड भी संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित है. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने नए संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए दिल को छू लेनेवाला एक ट्वीट किया है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की एक क्लिप जारी कर जनता से अपील की थी कि वो इस वीडियो को वॉइस ओवर देकर उसे अपनी आवाज से सजाएं. मोदी जी की अपील पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब ने भी इसमें हिस्सा लिया. किंग खान ने भी अब अपने वॉइस ओवर के साथ इस वीडियो (Shah Rukh Khan shares video of new Parliament) को ट्वीट किया है.

शाहरुख खान ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, “हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन…भारत के गौरव के सदियों पुराने सपनों के साथ. जय हिन्द! #MyParliamentMyPride”

पठान किंग खान ने पीएम मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए वीडियों में अपना ‘वॉयसओवर’ भी दिया है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, “भारत का नया संसद भवन, हमारी उम्मीदों का नया घर. हमारे संविधान को सम्भालने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार है. ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत, प्रदेश, गांव-शहर, कोने-कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बांहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति- प्रजाति, हर धर्म को प्यार कर सके. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर एक नागरिक को देख सके. जान सके. उनकी समस्याओं को पहचान सके. यहां सत्यमेव जयते का नारा स्लोगन नहीं विश्वास हो. यहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खम्भा लोगो नहीं हमारा इतिहास हो.”

शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी नए संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए अपना वॉइस ओवर दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक मेगा कार्यक्रम में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. 971 करोड़ रुपये की लागत से बने नए संसद भवन में 888 लोकसभा और 300 राज्यसभा सदस्यों के लिए जगह होगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli