पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह ख़बर वायरल हो रही थी कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को पेट का कैंसर (Stomach Cancer) हुआ है. जिसे सुनकर शाहिद के फैन्स बहुत निराश थे यह न्यूज़ इसलिए भी चिंताजनक है कि पिछले एक साल में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को कैंसर होने की ख़बरें आ चुकी हैं. इनमें इरफ़ान ख़ान, सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है. यही नहीं ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं हालांकि उनकी बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि एक वेबसाइट में ख़बर दिखाई गई कि शाहिद को पेट का कैंसर है. जिस खारिज करते हुए शाहिद कपूर के परिवार ने बयान दिया था. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शाहिद के परिजनों ने कहा कि ‘लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने का ज़िम्मेदार किसे ठहराया जाए.’
इसके बाद आज शाहिद कपूर ने ख़ुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है और वो एक दम स्वस्थ्य हैं. शाहिद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों मैं एकदम स्वस्थ्य हूं. आप लोग कृपया किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें.’ हमें पूरी उम्मीद है कि शाहिद कपूर के फैंस को इस ट्वीट के बाद करार आएगा. अगर शाहिद कपूर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. इसके बाद वो अब ‘कबीर सिंह’ नाम की फिल्म को शूट कर रहे हैं. शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ किआरा आडवाणी जैसी अदाकारा भी दिखाई देंगी. हाल में ‘कबीर सिंह’ के सेट से शाहिद कपूर का लुक लीक हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ेंः ईशा के संगीत सेरेमनी में अमेरिकी पॉप सिंगर बेयॉन्स की धूम
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…