Entertainment

कैंसर की ख़बर पर शाहिद ने ये कहा (Shahid Kapoor Finally Opens Up About The Rumours Of His Stomach Cancer)

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह ख़बर वायरल हो रही थी कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को पेट का कैंसर (Stomach Cancer) हुआ है. जिसे सुनकर शाहिद के फैन्स बहुत निराश थे  यह न्यूज़ इसलिए भी चिंताजनक है कि पिछले एक साल में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को कैंसर होने की ख़बरें आ चुकी हैं. इनमें इरफ़ान ख़ान, सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है. यही नहीं ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं हालांकि उनकी बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आपको बता दें कि एक वेबसाइट में ख़बर दिखाई गई कि शाहिद को पेट का कैंसर है. जिस खारिज करते हुए शाहिद कपूर के परिवार ने बयान दिया था. एक न्यूज़ चैनल से  बात करते हुए शाहिद के परिजनों ने कहा कि ‘लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने का ज़िम्मेदार किसे ठहराया जाए.’

इसके बाद आज शाहिद कपूर ने ख़ुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है और वो एक दम स्वस्थ्य हैं. शाहिद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों मैं एकदम स्वस्थ्य हूं. आप लोग कृपया किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें.’ हमें पूरी उम्मीद है कि शाहिद कपूर के फैंस को इस ट्वीट के बाद करार आएगा. अगर शाहिद कपूर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. इसके बाद वो अब ‘कबीर सिंह’ नाम की फिल्म को शूट कर रहे हैं. शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ किआरा आडवाणी जैसी अदाकारा भी दिखाई देंगी. हाल में ‘कबीर सिंह’ के सेट से शाहिद कपूर का लुक लीक हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ेंः ईशा के संगीत सेरेमनी में अमेरिकी पॉप सिंगर बेयॉन्स की धूम

Shilpi Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli