आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के बर्थडे के अवसर पर एक्टर हसबैंड शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर मीरा को heartwarming बर्थडे पोस्ट शेयर कर विश किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के फैमिली वैकेशन की है.
इन एडोरेबल फोटोज की बंच के साथ एक्टर ने मीरा के लिए स्वीट पोस्ट भी लिखा है.
पहली फोटो में रेड ड्रेस पहने हुए मीरा कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. और उनके फोटोग्राफर बने हसबैंड शाहिद कपूर.
अगली फोटो में शाहिद और मीरा की सेल्फी फोटो है. तीसरी तस्वीर में मीरा अपने पैरेंट्स के साथ वेकेशन स्पेंड करते हुए दिखाई दे रही है.
एक फोटो में दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेपशन में एक दूसरे को स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे है.
इन कैंडीड फोटोज के साथ शाहिद ने कैप्शन भी लिखा है – वो जादू है. अंदर और बाहर से खूबसूरत है. स्ट्रॉन्ग है, प्यारी है, उसकी स्माइल मेरे दिल को रोशनी से भर देती है.
बर्थडे गर्ल मेरी है और मुझे मेरे लक पर विश्वास नहीं हो रहा है. आपको जन्मदिन मुबारक हो. भगवान तुमको हमेशा खुश रखें. माय लव.
शाहिद कपूर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
फैंस और सेलेब्स खूब लाइक कर रहे हैं और मीरा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…