Entertainment

ख़ुशख़बरी! शाहिद कपूर फिर बनने वाले हैं पापा! (Shahid Kapoor Just Confirmed Mira Rajput’s Second Pregnancy!)

जी हां, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक बार फिर पापा बनने वाले हैं. शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत (Mira Rajput) फिर से प्रेग्नेंट हैं या नहीं, मीडिया में चल रहे रयूमर्स को शाहिद ने सच साबित कर दिया है. शाहिद कपूर ने दोबारा पापा बनने की ख़बर कंफर्म कर दी है. शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये बताया कि उनके घर फिर नन्हा मेहमान आने वाला है. 

शाहिद कपूर ने मीशा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है बिग सिस्टर यानी मीशा को छोटा भाई या बहन मिलने वाली है. शाहिद ने जैसे ही ये फोटो पोस्ट की, उनके फैन्स ने उन्हें और मीरा को इंस्टाग्राम पर ही बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी जुलाई, 2015 में हुई थी और एक साल बाद ही अगस्त, 2016 में मीशा का जन्म हुआ था. अब दो साल बाद ही दोनों ने अपना दूसरा बच्चा भी प्लान कर लिया है.
मीरा और शाहिद को हमारी तरफ़ से ढेर सारी बधाई!

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli