Entertainment

रईस की सुनो! नए साल पर शाहरुख खान का ख़ास मैसेज (Shahrukh Khan has a special Message for all party lovers this new year’s Eve)

शराब पीके गाड़ी मत चलाना… ये चेतावनी दे रहे हैं रईस शाहरुख खान. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ” नए साल पर स्मार्ट बनें, स्टुपिड नहीं. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.”

शाहरुख का ये अंदाज़ काफ़ी पसंद किया जा रहा है. शाहरुख वीडियो में कह रहे हैं, ”पार्टी का माहौल, ख़ूब पार्टी करो. मजनू बनके लैला के साथ नाचो. लेकिन शराब पीके गाड़ी मत चलाना.”

न्यू ईयर की शाम या रात को ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से कई एक्सिडेंट्स होते हैं. ऐसे में रईस का ये मैसेज उनके लिए देखना ज़रूरी है, जो शराब पीके गाड़ी चलाते हैं. हम भी शाहरुख खान के साथ सभी को यही कहना चाहेंगे कि This New year Be smart not stupid…शराब पीकर गाडी न चलाएं.

– प्रियंका सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli