Categories: FILMEntertainment

शाहरुख़ खान ने किया हैरान करनेवाला ख़ुलासा कि क्यों वो अक्षय कुमार के साथ कभी काम नहीं कर सकते! (Shahrukh Khan Reveals Why He Can’t Work With Akshay Kumar)

इंडस्ट्री के दो बड़े अभिनेता अक्षय और शाहरुख़ की अपनी-अपनी फ़ैन फॉलोइंग है और इन दोनों के ही फैंस चाहते हैं कि कि पर्दे पर वो दोनों को एक साथ देखें.ऐसा नहीं है कि दोनों कभी एक फ़िल्म में नज़र नहीं आए लेकिन लीड रोल में दोनों ने साथ काम नहीं किया. कैमीयो रोल में जहां अक्षय दिल तो पागल में दिखे वहीं शाहरुख़ हे बेबी में. लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि ये दोनों साथ कब दिखेंगे, तो शाहरुख़ ने इस पर बड़ा खुलासा किया है और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वो और अक्षय साथ नज़र नहीं आ सकते और इसकी जो वजह बताई है वो भी हैरान करने वाली है.

शाहरुख़ ने कहा कि अक्षय बेहद अनुशासित व्यक्ति हैं, वो सुबह जल्दी उठते हैं और रात जल्दी सो जाते हैं लेकिन वहीं शाहरुख़ खुद इसके एकदम विपरीत हैं. उन्होंने कहा जब अक्षय के सुबह उठने का टाइम होता है तब मेरा सोने का टाइम होता है.

जब अक्षय की शूटिंग का पैकअप होता है तब मेरी शूटिंग शुरू होती है. मैं रात में जागने वाला और रात में काम करनेवाला इंसान हूं, ऐसे में मेरा और उसका कोई मेल ही नहीं.

हमने अगर साथ काम करने की कोशिश भी की तो सेट्स पर तो हमारी मुलाक़ात ही नहीं हो पाएगी. शाहरुख ने कहा कि हम दोनों तो सेट पर ही नहीं मिलेंगे, पता चला वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होऊंगा.

ऐसा नहीं है कि मैं अक्षय के साथ काम करना नहीं चाहता, मैं भी चाहता हूं किअक्षय के साथ काम करूं, लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेगी.

बात अगर दोनों स्टार की फ़िल्मों की करें तो अक्षय जहां लक्ष्मी में ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं वो हॉट स्टार पर रिलीज़ हो चुकी है और काफ़ी विवादों के चलते चर्चा में भी रही, वहीं शाहरुख़ की आनेवाली फ़िल्म पठान भी ख़ासी चर्चा में है!

यह भी पढ़ें: अर्नब को मिला बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस का समर्थन… कहा प्रतिशोध लेना बीमार मानसिकता, सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को गंभीर बताया! (Bollywood Actresses Supports Arnab Goswami)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli