Categories: TVEntertainment

11 टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने से कम उम्र के पुरुष से रचाई शादी !(11 Famous TV Actresses Who Married Younger Men)



1. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

इंडियन आइडियल की जज और फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने ड्रीमबॉय पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और फिलहाल दोनों दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. नेहा रोहनप्रीत से 7 साल बड़ी हैं, लेकिन उम्र का ये फासला उन्हें नज़दीक आने से रोक नहीं पाया. एक म्यूजिक वीडियो के दौरान दोनों मिले, उनमें प्यार हुआ और सात फेरे लेकर दोनों एक मजबूत रिश्ते में भी बंध गए.

2. गौहर खान-ज़ैद दरबार

गौहर खान और जैद दरबार लम्बे समय तक डेट करने के बाद हाल ही में सगाई की है और जल्दी ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. गौहर ज़ैद से 11 साल बड़ी हैं, लेकिन न तो गौहर को इस बात से कोई फर्क पड़ता है और न ज़ैद को. ज़ैद को कई बार कह चुके हैं कि उम्र उनके लिए बस इन नम्बर है और वो उम्र को नम्बर के हिसाब से नहीं देखते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर खान और जैद दरबार अगले महीने 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

3. युविका चौधरी और प्रिंस नरुला

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला हैपिली मैरिड कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. फिलहाल दोनों लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रिंस नरुला युविका से सात साल छोटे हैं. प्रिंस-युविका की उम्र के बीच 7 साल का अंतर है. जहां प्रिंस 29 साल के हैं तो वहीं युविका 36 साल की हैं, लेकिन कहते हैं न प्यार में उम्र की सीमा नहीं होती, तो ये दोनों भी उम्र के अंतर के बावजूद एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.


4. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया

टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. भारती ने हर्ष से 3 दिसंबर 2017 में शादी की थी. हर्ष कॉमेडी कॉमेडी शोज के लेखक रहे हैं और शो के सेट पर ही दोनों मिले थे. दोनों 2014 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आपको बता दें कि भारती सिंह भी हर्ष लिम्बाचिया से 8 साल बड़ी हैं.

5. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह

टीवी के फेमस कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का रिलेशनशिप रोलर कोस्टर की तरह रहा. दोनों फ़िल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान मिले और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इस जोड़ी ने 2013 में सीक्रेट शादी की थी. कश्मीरा की ये दूसरी शादी है और वो कृष्णा से 2 साल बड़ी हैं. पर एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था कि वो कश्मीरा से इतना प्यार करते हैं कि उनकी एज उनके लिए कोई मैटर नहीं करती.

6. करणवीर बोहरा-टीजे

करणवीर बोहरा इन दिनों वाइफ टीजे के साथ लॉकडाउन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. टीजे प्रेग्नेंट हैं और करणवीर बच्चों की देखभाल और घर के काम में अपनी वाइफ की खूब मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि करणवीर अपनी पत्नी टीजे सिद्धू से दो साल छोटे हैं.

7. अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी टीवी के आइडल कपल में से एक हैं. अर्चना न सिर्फ परमीत से उम्र में सात साल बड़ी हैं, बल्कि वह उनसे बड़ी स्टार भी रही हैं. बावजूद इसके इस कपल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. चार साल लिव इन में रहने के बाद साल 1992 में दोनों ने शादी कर ली थी.

8. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट और सुयश राय टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. इस कपल ने 16 दिसंबर 2016 को शादी की थी. दोनों ने कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. सुयश किश्वर मर्चेंट से 8 साल छोटे हैं, दोनों अलग- अलग धर्म के हैं. सुयश हिंदू है तो किश्वर मुस्लिम, लेकिन इस कपल ने प्यार में ना धर्म और ना ही उम्र के आड़े आने दिया. 

9. गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी

गौतम और पंखुड़ी टीवी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर मिले थे और इसी शो की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बीच उम्र को नहीं आने दिया. काफी समय तक डेट करने के बाद आखिर दोनों ने सात फेरे ले लिए और खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.


10. मोहित सहगल और सनाया ईरानी

टीवी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी की शादी साल 2016 में हुई थी. सनाया मोहित से दो साल बड़ी हैं. सात साल तक डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2016 में शादी की थी.

11. जय भानुशाली और माही विज

टेलीविजन के पॉपुलर कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज एक पार्टी में मिले थे. दोनों ने नवंबर 2011 में शादी कर ली थी. माही उम्र में जय से दो साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों हैप्पीली मैरिड कपल हैं. वे तीन बच्चों के मम्मी पापा हैं. इन्होंने दो बच्चे एडॉप्ट किए हैं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli