Entertainment

कीचड़ में खेलती बेटी मालती मैरी को देख बेहद खुश हुई प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- उसने सब कुछ छुआ, कीचड़ में कूदी, घुटनों तक मिट्टी में सराबोर हुई… देसी गर्ल ने पहली बार फैन्स को सुनाई बेटी की आवाज़…. (‘She Touched Everything, Jumped In Puddles Till She Was Muddy Till Her Knees’ Writes Priyanka Chopra As She Takes Daughter Malti Marie For A Hike)

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटी व निक के साथ एंजॉय करते अक्सर दिखाती हैं. देसी गर्ल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बेटी मालती मैरी के साथ बेहद क्यूट पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें पहली बार मालती की आवाज़ भी सुनाई दे रही है.

प्रियंका अपनी नन्ही बेटी के साथ हाइक पर निकलीं और बेटी को नेचर को फ़ील कराया. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है- प्रकृति का जादू. उसकी पहली पदयात्रा. उसने हर चीज़ को छुआ, पोखरों में तब तक कूदती रही जब तक कि उसके घुटनों तक कीचड़ न हो जाए. उसे वास्तविक समय में पहली बार सब कुछ अनुभव करते हुए देखना.. बस उसकी जादुई धूल है जिसे वह हर दिन मेरे जीवन में छिड़कती है.

यहां देखें पोस्ट और वीडियो https://www.instagram.com/p/C3o6N6-rZAB/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

पिक्चर्स में मालती को खूब एंजॉय करते देखा जा सकता है. वो मम्मी से इंग्लिश में बातें भी कर रही हैं और एक वीडियो में उसकी नन्हे हाथों को अपने हाथों में लिया हुआ है. एक फ़ोटो में मालती के कीचड़ में सने जूते भी दिख रहे हैं.

फैन्स को भी ये पोस्ट बेहद पसंद आ रही है और वो कमेंट कर रहे हैं कि मालती बहुत क्यूट है, वो एकदम जीजू की तरह दिखती है.

Geeta Sharma

Recent Posts

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024
© Merisaheli