Entertainment

बिग ब्रदर विवान के साथ समीशा ने सेलिब्रेट किया भाई दूज, शिल्पा शेट्टी ने शेयर की कैंडिड फोटोज (Shilpa Shetty Shares Candid Shots Of Samisha Celebrating Bhai Dooj With Big Brother Viaan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने दोनों बच्चों विवान (Vivaan) और समीशा के साथ भाई दूज का त्योहार पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने इस खास दिन को एंजॉय करते हुए विवान और समीक्षा की कैंडिड फोटोज (Candid photos) सोशल मीडिया पर शेयर की है.

शिल्पा शेट्टी द्वारा सोशल मीडिया पर बिग ब्रदर विवान और क्यूट समीशा के भाई दूज की फोटोज में समीशा अपने भाई के सामने पोज की थाली लिए हुए खड़ी हैं.

समिशा बड़े प्यार से पूरे डेडीकेशन के साथ रिचुअल्स को फॉलो करते हुए अपने भाई की आरती करती है. टीका लगाकर मिठाई खिलाती है.

फिर भैया-बहन की जोड़ी आपस में गले मिलती है. और मुस्कुराते हुए दोनों कैमरे के सामने पोज देते है.

फोटोज में दोनों ने मैचिंग के आउटफिट पहने हुए है.शिल्पा ने इन कैंडीड फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हैप्पी भाई दूज.

इस से पहले भी शिल्पा ने अपने फैंस को हैप्पी दिवाली विश करते हुए दिवाली की क्यूट फैमिली फोटोस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

एक्ट्रेस के फैंस विवान और समीशा की इन कैंडिड फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli