बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने दोनों बच्चों विवान (Vivaan) और समीशा के साथ भाई दूज का त्योहार पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने इस खास दिन को एंजॉय करते हुए विवान और समीक्षा की कैंडिड फोटोज (Candid photos) सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी द्वारा सोशल मीडिया पर बिग ब्रदर विवान और क्यूट समीशा के भाई दूज की फोटोज में समीशा अपने भाई के सामने पोज की थाली लिए हुए खड़ी हैं.
समिशा बड़े प्यार से पूरे डेडीकेशन के साथ रिचुअल्स को फॉलो करते हुए अपने भाई की आरती करती है. टीका लगाकर मिठाई खिलाती है.
फिर भैया-बहन की जोड़ी आपस में गले मिलती है. और मुस्कुराते हुए दोनों कैमरे के सामने पोज देते है.
फोटोज में दोनों ने मैचिंग के आउटफिट पहने हुए है.शिल्पा ने इन कैंडीड फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हैप्पी भाई दूज.
इस से पहले भी शिल्पा ने अपने फैंस को हैप्पी दिवाली विश करते हुए दिवाली की क्यूट फैमिली फोटोस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
एक्ट्रेस के फैंस विवान और समीशा की इन कैंडिड फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे है.
अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…
"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो…
बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…
अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham baba) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) इन दिनों…
पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…