Entertainment

शिल्पा शेट्टी ने दिखाई रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के क्रिसमस थीम वाले बर्थडे बैश की झलकियां, देखें इनसाइड तस्वीरें (Shilpa Shetty Shares Glimpses From Rani Mukerji’s Daughter Adira’s Christmas-Themed Birthday Bash)

रानी मुखर्जी और फिल्म प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा चोपड़ा का बीते कल यानि 9 दिसंबर को बर्थडे था. आदिरा की बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी भी अपनी बेटी समीक्षा के साथ पहुंची थी. शिल्पा शेट्टी ने आदिरा चोपड़ा के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्म प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स शामिल हुए. शिल्पा शेट्टी भी अपनी बेटी समीक्षा के साथ आदिरा के क्रिसमस थीम वाली बर्थडे पार्टी में शामिल हुई. शिल्पा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सुखी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे रानी मुखर्जी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में शिल्पा ब्लू डेनिम और मस्टर्ड टी-शर्ट पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है, वहीं मर्दानी एक्ट्रेस रेड लैस ड्रेस और लाल हेयरबैंड में आकर्षक लग रही हैं.

अगली फोटो में शिल्पा और रानी के साथ कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी दिखाई दे रही हैं. तीनों ने एक साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.

एक और फोटो में शिल्पा अपनी बेटी समीशा के साथ सांता क्लॉज के स्टैच्यू के साथ पोज देती नजर आ रही है. आदिरा की बर्थडे पार्टी में रेड एंड ब्लैक कलर की चेकर्ड ड्रेस पहनकर पहुंची समीक्षा बहुत ही क्यूट लग रही थी. एक और फोटो में समीशा को स्नोमैन शुभंकर के साथ पोज देते हुए दिख रही है.

आखिरी फोटो में शिल्पा और उनकी बहन शमिता शेट्टी डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री के सामने सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli