शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक वो अपनी खूबसूरत फोटोज़्-वीडियोज़् भी सोशल मीडिया…
शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक वो अपनी खूबसूरत फोटोज़्-वीडियोज़् भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके कॉमिक, मोटिवेशनल और फिटनेस वीडियोज़् का फैंस को इंतज़ार रहता है, लेकिन अब फैंस ये सब नहीं देख पाएंगे. न ही अब शिल्पा के मोस्ट अवेटेड संडे बिंज का मज़ा ले पाएंगे, क्योंकि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को बाय बाय कह दिया है और खुद ही पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
लिख-बोर हो गई हूँ
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो की जगह एक ब्लेंक स्पेस छोड़ते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मोनोटोमी(एकरसता) से बोर हो गई हूं. सबकुछ एक जैसा ही तो दिखता है. जब तक नया अवतार नहीं मिलता, तब तक के लिए सोशल मीडिया छोड़ रही हूं.” यही पोस्ट उन्होंने ट्वीटर पर भी शेयर की है.
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फॉलोइंग
शिल्पा शेट्टी की सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि ट्विटर पर उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उनके सोशल मीडिया से दूर जाने के फैसले से उनके मिलियंस फैंस शॉक्ड रह गये हैं और उन्हें मिस करेंगे.
इससे पहले शेयर किया था मोटिवेशनल पोस्ट
शिल्पा ने दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमेशा खुद पर आत्मविश्वास रखिए और बेहतर इंसान बनिए. इससे पहले ऐक्ट्रेस ने दोनों बच्चों संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके बच्चे उनका मेकअप करते नज़र आये थे. इसके अलावा उन्होंने अपने डॉग के साथ फोटोज़ भी शेयर किया था.
ट्रोल्स उन पर जमकर साध रहे हैं निशाना
शिल्पा के इस फैसले से जहाँ उनके फैंस मायूस हो गये हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, बोर हो गई हैं तो पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहिए, वहीं एक यूजर ने लिखा है, “हाँ, अब पोर्न फिल्म निर्माता को सपोर्ट करें. वह सब सोशल मीडिया की सीमाओं से बाहर ऑफलाइन है.’ एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘प्लास्टिक सर्जरी करवाके आना अब’ तो दूसरे ने लिखा, ‘प्लीज अपनी बहन शमिता को भी यही सलाह दे दो.’ यूजर्स और भी कई तरह के कमेंट्स कर शिल्पा की क्लास लगा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों गोवा में हैं और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रही हैं. उनका पहला लुक काफी पहले ही रिवील हो चुका है. इस शो से रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं.
“ये कहो अगर मैं इस बार प्रेम ऋतु में न आया होता तो…” मेघ ने…
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन फिर से तैयार है. इस…
सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' की गोलू गुप्ता का जब भी ज़िक्र होता है, एक्ट्रेस श्वेता…
फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस (actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने काम में भी बहुत…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने दो…
शादी के कुछ समय बाद ही हम अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी ढीला रवैया अपनाने…