Entertainment

फैमिली के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, गुरु पूरब के मौके पर लिया वाहेगुरु का आशीर्वाद (Shilpa Shetty Visits Gurudwara With Family, Seeks Blessing Of Waheguru On The Occasion Of Guru Purab)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर फेस्टिवल धूमधाम से मनाती हैं और फेस्टिवल सेलिब्रेशन में उनका पूरा परिवार भी शामिल होता है. शिल्पा फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इंडियन फेस्टिवल के प्रति उनका ये उत्साह उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. 

आज जबकि देश भर में गुरु पूरब (Guru  Purab) धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में शिल्पा शेट्टी भी आज अपनी पूरी फैमिली के साथ गुरु पूरब मना रही हैं. वो पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और दोनों बच्चों के साथ गुरुद्वारा (Shilpa Shetty visits Gurudwara) पहुंचीं, जिसके फोटोज़ और वीडीयोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

इस दौरान शिल्पा शेट्टी सिंपल से सलवार सूट में दिखीं. व्हाइट कलर के कुर्ते और रेड सलवार में शिल्पा दुपट्टे से सर ढके हुए नजर आईं, जबकि उनकी बेटी समिषा (Shilpa Shetty’s daughter Samisha) भी रेड कलर के सलवार सूट में बेहद क्यूट लग रही थीं. इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा और बेटे विहान (Vihan) भी मौजूद थे. 

शिल्पा ने अपनी पूरी फैमिली के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका (Shilpa Shetty seeks blessings at gurudwara) और आशीर्वाद लिया. इस दौरान शिल्पा ने पैपराजी को जमकर पोज़ भी दिया. शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस शिल्पा के इस संस्कारी अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं और  उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कॉमेंट सेक्शन में वाहेगुरु से सबकी सलामती की दुआ भी मांग रहे हैं. 

इससे पहले सुबह शिल्पा ने अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शिल्पा बेटी समीषा को गोद में लेकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए  शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- “मेरा सोमवार से रविवार तक का मोटिवेशन- मेरे बच्चे. मैं अपने दोनों बच्चों के लिए हेल्दी और फिट रहना चाहती हूं..” 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli