आज का दिन एतिहासिक बन गया. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम ने सबको राममय कर दिया और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. जहां कई सेलेब्स की इस कार्यक्रम में इन्वाइट किया गया था तो वहीं कइयों ने मुंबई में ही अपने अलग-अलग तरीक़ों से ख़ुशी ज़ाहिर की. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी भी बेहद खुश नज़र आईं और वो सीधे पहुंच गईं सिद्धिविनायक मंदिर.
शिल्पा ने खूबसूरत गोल्डन और भगवा साड़ी पहनी हुई थी. उनके हाथ में राम नाम का झंडा था, जिसे वो पूरे जोश के साथ फ़हरा रही थीं. इसके साथ ही वो जय श्री राम के जयकारे भी लगा रही थीं.
शिल्पा ने कानों में हैवी झुमके पहने हुए थे. माथे पर बिंदी थी. बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और गजरा लगा रखा था. वो बेहद खुश नज़र आ रही थीं. मंदिर पहुंचकर उन्होंने दिया जलाया और जय श्री राम व गणपति बप्पा का जयकार किया.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2ZsDGgLnOh/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शिल्पा की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और सभी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच मंदिर पहुंची थीं, उन्होंने फैन्स के साथ सेल्फ़ी भी क्लिक करवाई.
Photo/Video Credit: Instagram/viralbhayani
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…