Entertainment

‘मेरी गुड़िया… हैप्पी बर्थडे मेरी जान…’ 4 साल की हुई शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बेटी समीशा, मम्मी-पापा ने लाडली के लिए शेयर किया स्वीट और इमोशनल नोट… (Shilpa Shetty’s Daughter Samisha Turns 4, Mom Pens Down Sweet Note Sweet Birthday Note, Papa Raj Kundra Also Shares Adorable Video)

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लाडली समीशा आज यानी 15 फ़रवरी को अपना चौथा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौक़े पर मम्मी शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में समीशा अपने पेट डॉग के साथ खेलती और उसे दुलार करती नज़र आ रही है.

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- मेरी गुड़िया… बमुश्किल 4 साल की है, लेकिन उसमें वह सारा प्यार, करुणा, बहादुरी, संवेदनशीलता और सहानुभूति है जो हर किसी में होनी चाहिए… जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान… मुझे चुनने के लिए धन्यवाद, तुम अद्भुत आत्मा हो.. हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं… जब से आप आई हैं दुनिया हमारे लिए बेहतर जगह बन गई है..#बेबीगर्ल #मांबेटी #प्यार #परिवार #बर्थडेगर्ल #आभार #धन्य

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3VoqgXIm-u/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

राज कुंद्रा ने भी बेटी का क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें बहुत ही स्वीट मोमेंट्स शेयर किए हैं. समीशा पापा की दाढ़ी को ब्रश करते हुए, कभी उनको किस करते हुए, तो कभी उनके साथ खेलते हुए नज़र आ रही है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3WQRc6vuLi/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

राज ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे माई एंजल… मुझे संपूर्ण करने के लिए थैंक यू… शिल्पा और राज के वीडियो पर सेलेब्स और फ़ैन्स कमेंट करके बर्थडे विश कर रहे हैं. राज के वीडियो पर शिल्पा ने लिखा है- दुनिया के सबसे बेस्ट पापा…

Geeta Sharma

Recent Posts

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी बरसात से जुड़ी यादों को मज़ेदार ढंग से बयां किया… (Siddhant Chaturvedi narrates his memories related to rain in a funny way…)

‘गली बॉय’ फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.…

June 30, 2025

कहानी- कशमकश (Short Story- Kashmakash)

"क्या हो गया है मुझे अलका? मुझे तुम्हारी आंखों में मां दिखाई पड़ती हैं. मैं…

June 30, 2025

तलाक की अफवाहों पर पहली बार अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं कुछ बोलूंगा तो (Abhishek Bachchan Broke His Silence For The First Time On The News Of Divorce)

काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां…

June 30, 2025
© Merisaheli