बॉलीवुड की टॉप, फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की प्राउड मदर होने के बावजूद अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखती हैं. इसके लिए वो डायट से लेकर योगा जैसे रूटीन का सख्ती से पालन भी करती हैं. हालांकि जब उन्होंने अपने बेटे वियान को जन्म दिया था तो प्रेग्नेंसी के बाद उनका वज़न काफी बढ़ गया था. उस दौरान लोग उनके बढ़े हुए वज़न को लेकर भद्दे कमेंट किया करते थे, जिसे लेकर सालों बाद एक्ट्रेस का दर्द छलका है.
शिल्पा ने हाल ही में बताया कि जब वो मां बनीं तो प्रेग्नेंसी के बाद उनका वज़न काफी बढ़ गया था. प्रेग्नेंसी के बाद वाली एक्ट्रेस की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं तो उन पर भद्दे कमेंट किए जाने लगे, जिसे लेकर वो काफी आहत हो गई थीं. यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग आगरा के प्राचीन बगलामुखी माता मंदिर में किया पंचकुंडीय यज्ञ, सामने आईं पूजा-हवन की तस्वीरें (Shilpa Shetty Visits Agra With Husband Raj Kundra, Couple Offer Prayers At Baglamukhi Mata Temple In Agra, See Pictures)
शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जीना पसंद करती हैं. उनका मन जो खाने को करता है वो खाती हैं, जैसा पहनने का मन करता है, वैसे ही कपड़े पहनती हैं. उन्हें अपनी लाइफ में किसी किस्म की रोकटोक पसंद नहीं है. अपने अंदाज़ में ज़िंदगी जीनेवाली शिल्पा का फिगर 48 की उम्र में भी 28 साल की यंग एक्ट्रेसेज की तरह बरकरार है.
अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा था कि जब प्रेग्नेंसी के बाद उनका वज़न बढ़ गया था तो लोगों के भद्दे और अजीबो-गरीब कमेंट्स उन्हें झेलने पड़े थे. उन्हें लोगों के कमेंट्स से उस वक्त काफी तकलीफ हुई थी, लेकिन उन्होंने सब नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी सेहत और अपने बच्चे की सेहत का ख्याल रखना ही सबसे ज्यादा ज़रूरी समझा.
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो ग्लैमर वर्ल्ड में काम करती हैं, इसलिए उनका काम है कि वो हमेशा ग्लैमरस नज़र आएं, लेकिन लोग इस बात को नहीं समझेंगे कि प्रेग्नेंसी के 8 महीने बाद भी उन्होंने खुद का वज़न घटाना ज़रूरी क्यों नहीं समझा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वो वैसे भी इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हैं.
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि जिस दिन उन्होंने अपना वज़न कम करने की ठानी, उसके बाद तीन महीने में ही वो फिर से शेप में आ गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों का काम तो कहना ही है, लोगों की सोच को आप नहीं बदल सकते हैं, इसलिए उन्हें इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए. यह आपको तय करना है कि आपको क्या चूज़ करना है. यह भी पढ़ें: इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी का बार-बार हो जाता था मिसकैरेज, सरोगेसी के जरिए बनीं दूसरी बार मां (Due to this Disease, Shilpa Shetty Used to have Frequent Miscarriages, Became a Mother Second Time Through Surrogacy)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाली शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नज़र आएंगी जो 22 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘नशा’ रिलीज़ हुआ है, जिसमें शिल्पा जमकर ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…